सीतापुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गैंगस्टर के 3 अभियुक्त हुए गिरफ्तार

सीतापुर। जनपद सीतापुर में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु, वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही व  गिरफ्तारी हेतु एसपी सीतापुर आर. पी. सिंह द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज क्षेत्राधिकारी बिसवां की देखरेख में थाना तंबौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 144/21  धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना तंबौर में वांछित कुल 03 अभियुक्तों कैलाश पुत्र रामगुलाम, माधवराम पुत्र अशर्फी, माधवराम पुत्र संतराम निवासी खाना मडोर थाना तंबौर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस की माने तो सभी अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध शराब तस्करी का अपराध कारित करते हैं।

गैंगस्टर में दर्ज कई अपराधी अभी पुलिस पकड़ से दूर
सीतापुर। सीतापुर पुलिस लगातार गैंगस्टर एक्ट में दर्ज अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है और इस क्रम में बीते 1 वर्ष में कई अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं और हवालात में भेजे गए हैं लेकिन अभी भी कई ऐसे शातिर अपराधी हैं जिनका नाम गैंगस्टर सूची में आने के बाद भी वह कानूनी दांवपेच की वजह से पुलिस की पकड़ से दूर है और इन पर पुलिस की अभी सख्त कार्रवाई देखने को नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button