बारिश के कहर से हुई 7 की हुई मौत, जानिए कैसे

सीतापुर। जिले के अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में आज बारिश के चलते दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। वही एक और घटना में एक व्यक्ति को सांप काटने से उसकी मौत हो गई। इन सभी मामलों के सीएम योगी के संज्ञान लेने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है और आनन-फानन में अधिकारियों ने मौके का जायजा लेकर मृतकों के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता दिए जाने की तैयारी शुरू कर दी है।

जानकारी है कि सीतापुर के मानपुर थाना क्षेत्र एक गांव लक्ष्मणपुर में पक्की दीवार गिरने से कुल 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोग इसमें घायल भी हो गए। इस घटना से जहां एक तरफ प्रशासन में हड़कंप मचा ही था कि वहीं दूसरी तरफ सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र में पति पत्नी सहित एक अन्य की कच्ची दीवार गिरने से मौत हो गयी। आपको बता दें कि बीते 72 घंटे में सीतापुर जिले में बारिश के चलते दीवार गिरने से कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमे मां बेटे की भी दो दिन पूर्व मौत दीवार गिरने से हुई थी। जोकि तालगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।

सीतापुर जिले में बीते 3 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है। बारिश से हालात काफी भयावह हैं। शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हैं और यही नहीं जिले के प्रमुख कार्यालय जिसमें जिला अधिकारी व विकास भवन के परिसर में भी पानी भरा हुआ है। निकासी की समस्या बुरी तरीके से बनी हुई है। ऐसे में सीतापुर जिला प्रशासन व यहां के जनप्रतिनिधियों के दावों पर भी बड़े सवाल खड़े होते हैं। वही सीतापुर जिला प्रशासन ने दीवार गिरने से हुई घटना के मामले में सीएम के हस्तक्षेप के बाद आर्थिक सहायता की देने की तैयारी शुरू कर दी है। जहां एक तरफ मृतकों के परिजनों को 4 लाख दिए जाने की तैयारी की जा रही है तो वहीं घायलों को ₹4000 तक की आर्थिक सहायता यह जाने की पत्रावली या तैयार हो रही है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि शासनादेश के अनुसार जो भी अधिकतम होगा वह सहायता पीड़ितों को प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Back to top button