यूपी के संभल में बारातियों से भरी बस की टक्कर, 7 की मौत 8 घायल

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भयानक सड़क हादसा हुआ है जिसमें बारातियों से भरी एक बस की भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए।
यह हादसा बहजोई क्षेत्र में हुआ जहां बारातियों से भरी एक बस की सड़क पर खड़ी बस से टक्कर हो गई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ये हादसा रविवार को रात करीब 12 बजे हुआ है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्रा ने बताया कि बहजोई थाना क्षेत्र के आगरा-चंदौसी राजमार्ग पर लहरावन गांव के पास बारातियों से भरी एक बस सड़क किनारे खड़ी दूसरी बस से जा टकराई उन्होंने बताया कि हादसे में विवाह समारोह में शिरकत कर लौट रहे सात बारातियों वीरपाल (60), हप्पू (35), छोटे (40), राकेश (30), अभय (18), विनीत (30) और भूरे (25) की मौत हो गई
अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।
CM Yogi Adityanath expresses grief over the loss of lives in Sambhal road accident. He asks senior officials to reach the spot immediately & provide proper medical aid to the injured & assistance to victims.
— ANI UP (@ANINewsUP) July 19, 2021
Seven people died & at least 8 injured in the incident.
(File photo) pic.twitter.com/fM0WtAmhmF
सीएम ने जताया दुख
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ितों की सहायता करने व घायलों को जल्द से जल्द बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।