पीडब्ल्यूडी की करोड़ो की सड़कों का हुआ बुरा हाल,मिट्टी के ऊपर ही डाला गया डामर !

सुधांशु पुरी

सीतापुर। पीडब्ल्यूडी विभाग में कर्मचारियों अधिकारियों एवं ठेकेदारों की सांठगांठ से करोड़ों रुपयों की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। दो माह पूर्व बनाई गई करोड़ों रुपए की सड़कें जगह-जगह से उखड़ रही हैं। वही इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अफसर खामोश हैं।

मामला हरगांव क्षेत्र का है। जहां नहर शाखा पट्टी, चंद्रा संपर्क मार्ग, रुकनापुर संपर्क मार्ग और नया पुरवा संपर्क मार्ग जो कि 2 माह पूर्व लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड 4 के द्वारा बनाया गया था। इन सड़कों का आलम यह है कि ठेकेदार द्वारा मिट्टी के ऊपर ही डामर को बिछा दिया गया ।जिसकी वजह से दो महीने में ही यह सड़कें जगह-जगह से उखड़ने लगी।वही क्षेत्रवासी इस निर्माण कार्य से बेहद परेशान हैं….

वही सड़क के दोनों और कोई पट्टी भी नहीं बनाई गई ना ही सड़क पर कोई पत्थर लगाया गया कि यह सड़क कब और किसके द्वारा कितनी लागत से बनाई गई है।इन सड़कों के आलम की बात करें तो जगह-जगह से इनका डामर हाथ से भी उखड़ रहा है। न्यूज 9 संवाददाता द्वारा इन सड़कों की पड़ताल की गई तो हम आपको बताएंगे एक एक सड़क का हाल

नहर शाखा पट्टी संपर्क मार्ग का हाल

यह सड़क करीब 2 माह पूर्व करोड़ों की लागत से बनाई गई लेकिन सड़क का आलम यह है कि मिट्टी के ऊपर डामर लगा दिया गया दोनों तरफ कोई पट्टी नहीं बनाई गई और सड़क में काफी उछाल भी देखा जा सकता है सड़क जगह-जगह से उखड़ रही है

चंद्रा संपर्क मार्ग का हाल

यह सड़क करीब 50 लाख रुपए में बनाई गई दोनों तरफ कोई पट्टी नहीं बनाई गई सड़क में काफी उछाल है और सड़क में काफी ढलान भी बनी हुई है जगह-जगह सड़क उखड़ रही है

नयापुरवा संपर्क मार्ग का हाल

यह सड़क करोड़ों की लागत से बनाई तो जा रही है लेकिन जगह-जगह से डामर उखड़ से साफ तौर पर देखा जा सकता है सड़क में काफी उछाल है और सबसे खास बात यह है कि यह सड़क पूरी नहीं बनाई गई।

Related Articles

Back to top button