इस युवक की बहादुरी की वजह से टला बहुत बड़ा हादसा । जानें क्या है पूरा मामला ?

अर्चना यादव -रेजिडेंट एडिटर-
लखनऊ। आज देर रात लखनऊ में एक शख्स की वजह से बड़ा हादसा टल गया। दरअसल रविवार की सुबह सीतापुर रोड पर मौजूद कुछ दुकानों में आग लग गई। तभी वहां गुजर रहे लखनऊ निवासी लव सिंह नामक शख्स ने इस बात की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी और खुद पानी की बोतलों से आग को बढ़ने से रोक दिया। इस बहादुरी के लिए लव सिंह की प्रत्येक जगह प्रशंसा हो रही है।

कृष्णा नगर निवासी लव सिंह की वजह से बहुत बड़ा हादसा टल गया । उन्होंने बताया कि वो कुछ ज़रूरी काम से सीतापुर जा रहे थे। उन्होंने देखा कि सुबह तड़के 4 बजे आईआईएम रोड स्थित जागर्ज़ पार्क से लगभग थोड़ी दूर चौराहे के पास दुकानों में आग लगी हुयी है और आज की लपटें तेज़ी से बाकी दुकानों की तरफ़ बढ रही थी और सभी दुकानो के अंदर गैस सिलिंडर रखे थे । इसकी जानकारी कंट्रोल रूम में और फायर कंट्रोल को दी। उन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए आग की लपटें के बीच पहुँचकर अंदर रखी पानी की बोतलों से आग को बुझाना शुरू कर दिया। और इसी बीच कुछ पुलिसकर्मी वहाँ से गुजर रहे थे उनसे मदद माँगी और कुछ हाई देर में फ़ायर ब्रिगेड भी पहुँच गयी और आग पर क़ाबू पाया जा सका ।