सीएमओ का काम कर रहे अपर निदेशक !लखनऊ से ही तय किया 1 का तैनाती स्थल,एकाएक हटाये गए 9 सीएचसी अधीक्षक !

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में भी अजब गजब के आदेश रोजाना पारित होते हैं। ऐसा ही एक आदेश पारित हुआ है अपर निदेशक लखनऊ मंडल कार्यालय से। अपर निदेशक लखनऊ मंडल द्वारा वरिष्ठता के आधार पर 1 अधीक्षक का तैनाती स्थल अपने आप ही तय कर दिया जिसके बाद सीएमओ सीतापुर ने एकाएक सीतापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात 9 अधीक्षकों को हटा दिया गया और उनकी जगह नए डॉक्टरों लेवल 2 और 3 की तैनाती कर दी। आइए जानते हैं पूरा मामला।

यह मामला है उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर का। जहां आज सीतापुर जिले के 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात अधीक्षकों में 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों को एकाएक उनके पद से हटा दिया गया और उनकी जगह 9 नए डॉक्टरों की तैनाती तय कर दी। हास्य पद बात तो यह है की 1 की तैनाती स्थल का कार्य जो सीएमओ सीतापुर का है वह काम अपर निदेशक स्वास्थ्य के द्वारा ही लखनऊ से ही कर दिया गया।

वहीं सूत्रों की माने तो बीते कुछ वक्त से सीतापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात अधीक्षकों की वरिष्ठता के आधार पर जांच कुछ ब्लाकों की जिसमें सिधौली पहला परसेंडी मिश्रिख आदि में की जा रही थी।

जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि इन ब्लाकों में अधीक्षकों को हटाया जा सकता है लेकिन आज अपर निदेशक स्वास्थ्य लखनऊ मंडल द्वारा जो बिसवां कि टिकरा पीएचसी में तैनात डॉक्टर का जो आदेश दिया वह हैरानी वाला था ।

उन्होंने लखनऊ से ही बैठकर इनका तैनाती स्थल तय कर दिया जिसके बाद सीएमओ सीतापुर ने महमूदाबाद, बिसवां, तंबौर, पहला, मछरेहटा,एलिया, परसेंडी, गोंदलामऊ, सांडा, नए लोगों की तैनाती कर दी । जबकि कोरोना जैसी महामारी में यह हटाए गए नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक द्वारा बढ़-चढ़कर इस महामारी को रोकने के लिए बेहद प्रयास किए गए।

जिसकी वजह से सीतापुर जिले का नाम पूरे प्रदेश के जनपदों में कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने में अव्वल दर्जे पर रहा लेकिन इसे दरकिनार करते हुए 9 लोगों को हटा दिया गया। हालांकि इस मामले में सीएमओ सीतापुर का बयान लेने के लिए फोन लगाया गया लेकिन उनका फोन नहीं लगा। (रिपोर्ट- सुधांशु पुरी)

Related Articles

Back to top button