NEWJ 9 की खबर के बाद सीतापुर पुलिस का आया बयान, तीनों अपह्त युवतियों को पुलिस ने किया बरामद

सीतापुर। सीतापुर में बीते 10 दिनों में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई नाबालिक युवतियों के अपहरण की घटनाओं को पर सीतापुर पुलिस द्वारा बयान जारी किया गया। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि तीनों युवतियों की बरामदगी कर ली गई है। आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में थानों पर अभियोग पंजीकृत है। जिसके संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि सीतापुर के हरगांव में कुछ दिनों पूर्व दो सगी नाबालिक बहनों का रात में उनके घर से कुछ दबंगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। जिनकी बरामदगी पुलिस द्वारा 48 घंटे में कर ली गई और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। वहीं इस घटना के बाद सीतापुर के रामकोट थाना क्षेत्र में अपनी ननिहाल से घर वापस आ रही है एक नाबालिग युवती को कुछ दबंगों ने जबरन गाड़ी में बैठा लिया और अपहरण कर फरार हो गए। वहीं इस मामले में भी पुलिस ने कई दिन बाद आज सफलता पाई। newj9 ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद पुलिस महकमे की तरफ से यह बयान जारी किया गया कि तीनों ही युवतियों को बरामद कर लिया गया है और आरोपियों पर विधिक कार्रवाई जारी है।