अमेजन ने Great Republic Day Sale का किया ऐलान, 19 जनवरी से होगी शुरू, मिलेगी छूट

नई दिल्ली. ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने इस साल होने वाली अपनी Great Republic Day Sale की घोषणा कर दी है. अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 19 जनवरी, 2023 से शुरू होगी और 22 जनवरी, 2023 को समाप्त होगी. वहीं, अमेजन प्राइम मेंबर्स 18 जनवरी से ही सेल में मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. सेल के दौरान ग्राहकों को ओप्पो, Xiaomi, वनप्लस, सैमसंग,ऐपल, वीवो और अन्य ब्रांडों से भारी छूट मिलेगी.
इतना ही नहीं सेल में ई-टेलर इलेक्ट्रॉनिक्स, एक्सेसरीज, गैजेट्स, कपड़ों सहित अन्य सामान पर भी छूट और कैशबैक प्रदान करेगी. दिलचस्प बात यह है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्मार्टफोन, एक्सेसरीज, स्मार्टवॉच, लैपटॉप और बहुत कुछ पर 40 प्रतिशत तक की छूट देगी.
इसके अलावा अमेजन इंडिया ने SBI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने और SBI कार्ड यूजर्स के लिए EMI ट्रांजैक्शन का विकल्प चुनने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट देने की भी घोषणा की है. ई-टेलर ने यह भी खुलासा किया है कि अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में बजट बाजार, ब्लॉकबस्टर डील्स, प्री-बुकिंग, 8PM डील्स और कुछ नए खास ऑफर्स शामिल होंगे. विशेष रूप से अमेजन प्राइम मेंबर्स 18 जनवरी की शुरुआत में स्पेशल डील का लाभ उठा सकते हैं.
इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा ऑफर
इस बीच ठंड के मौसम में अमेजन सर्दी से निपटने वाले कई गैजेट्स बेच रही है. अगर आप सोच रहे हैं कि इस कड़कड़ाती सर्दी में खुद को गर्म कैसे रखें, तो यहां अमेजन से आप कुछ ऐसे स्मार्ट गैजेट्स खरीद सकते हैं , जो आपको ठंड से बचाएंगे. इनमें गीजर स्कार्फ आदि शामिल हैं. चलिए अब आपको अमेजन पर मिल रही कुछ शानदार प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं, जो आपको सर्दी के मौसम में ठंड से बचाने में मदद कर सकते हैं.