अखिल भारतीय खत्री (क्षत्रिय) महासभा रजिस्टर्ड के अध्यक्ष पद के चुनाव की घोषणा

लखनऊ। अखिल भारतीय खत्री (क्षत्रिय)महासभा रजि. के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते हमारा हमेशा प्रयत्न रहा है कि खत्री समाज के उत्थान एवं खुशहाली के लिए समाज का हर व्यक्ति एकजुट होकर इसकी तरक्की समृद्धि के लिए कार्य करे।

      दरअसल अखिल भारतीय खत्री महासभा रजिस्टर्ड ने आगामी सत्र के लिए चुनाव कराने का निर्णय लिया है। यह चुनाव आगामी 4 जुलाई 2021 को प्रातः 10 बजे लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित वेवियन रिसोर्ट में होगा।अखिल भारतीय खत्री (क्षत्रिय)महासभा रजिस्टर्ड से जुड़ी देश भर की सभी खत्री सभाओं, सदस्यों एवं संस्था के लोगों को यह जानकारी दे दी गयी है कि वह समाज की एकजुटता तथा तरक्की के लिए घोषित तिथि पर चुनाव स्थल पर समय से पहुंचकर चुनाव को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

     यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश खत्री सभा के अध्यक्ष अचल मेहरोत्रा ने कहा कि हमारा मूल उद्देश्य खत्री समाज की प्राचीन संस्था की अस्मिता की रक्षा करना है। वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि हमारी अखिल भारतीय खत्री (क्षत्रिय) महासभा रजिस्टर्ड के अध्यक्ष पद के होने वाले चुनाव में दावेदारी नहीं है और समाज जिस व्यक्ति को भी अध्यक्ष पद हेतु चयनित करेगा, उसको हमारा पूर्ण सहयोग रहेगा।


     अतःखत्री समाज के सभी बंधुओं से सविनय अनुरोध है कि खत्री समाज के बुजुर्गो द्वारा स्थापित अपनी प्राचीन रजिस्टर्ड संस्था की रक्षा के उक्त चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर सहयोग प्रदान करें।  इसके साथ ही उत्तर प्रदेश युवा खत्री महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पुरी ने प्रदेश के समस्त जिलों में नई बनी युवा कार्यकारिणी के लोगों से भी अखिल भारतीय खत्री महासभा के चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया है और इस चुनाव के जरिए सर्व समाज में लोकतांत्रिक संदेश देने की बात कही है।

Related Articles

Back to top button