किसान बीज भण्डार में अज्ञात चोरो नें किया हाथ साफ चोरो का हौंसला बुलंद

थाना तंबौर अंतर्गत तम्बौर में बीती रात अज्ञात चोरों ने नकाब लगारकर खुशहाली किसान जंक्शन की दुकान तम्बोर में देर रात दीवार में सेंध लगाकर दस हजार नगदी सहित क़रीब पचास हजार का समान उठा के गए
दुकान के मालिक पवन कुमार कस्यप नें बताया शाम को प्रतिदिन दुकान बन्द करके अपने घर बिस्वा निकल जाते है सुबह आते है. बुधवार सुबह पड़ोसी के द्वारा उनको खबर मिली आपकी दुकान में सेंध लग गई है तब वो आनन फानन दुकान पर आकर देखा तो रैक में रखे दस नगद सहित लगभग पचास हजार का मॉल गायब था.काफी ख़ोज बीन के बाद भी चोरों का पता नही चल सका है लिखित सूचना तम्बौर थाने में दी जा चुकी है देखा जाय पुलिस की कार्य शैली पर भी सवालिया निशान उठाता घटना स्थल से थाना महज 500 मीटर दुरी पर है.