संभल पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी बोले- सीएम योगी बन गए हैं मजनूं और मैं उनकी लैला…

एआईएमआईएम चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी आज यूपी के सम्भल पहुँचे जहां नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर के साथ पब्लिक ने स्वागत किया और जमकर नारेबाजी की कोरोना बीमारी के बीच सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें काफी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया संभल मिशन इंटर कॉलेज में अपने प्रत्याशी मुशीर खान का ऐलान किया।

बता दें कि AIMIM प्रमुख असदउद्दीन औवेसी 5 साल बाद सम्भल दौरे पर हैं। उनका यह दौरा मुस्लिम बहुल सीटों पर सियासी समीकरण बदल सकता है।ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदउद्दीन औवेसी संभल में कहा कि UP के CM मेरे मजनू बन चुके हैं। हर टीवी डिबेट में लैला को याद करते हैं। यूपी में चल रही ATS की कार्रवाई पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि जिन्हें आतंकी बताया जा रहा है।

वे कोर्ट में बेगुनाह साबित होंगे तो फिर कौन कसूरवार होगा? जो लोग डिबेट में बड़ी-बड़ी बातें आतंकवाद का आरोप लगा रहे हैं अगर उनको अदालत छोड़ती है तो क्या वह माफी मांगेंगे। AIMIM चीफ औवेसी ने संभल पहुंच एक मजार पर चादरपोशी करी इसके बाद संभल में उनका पार्टी कार्यालय के उद्घाटन का प्रोग्राम था पक्का बाग पर की इस दौरान यहां कोविड प्रोटोकाल का कोई ख्याल नहीं रखा गया। औवेसी संभल से रोड शो की शक्ल में मुरादाबाद के लिए निकले। यहां उनकी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक हुई इसी बैठक में 2022 के चुनावों में स्थानीय समीकरण बदलने पर चर्चा की गई।

मुरादाबाद में 6 और सम्भल में 4 विधानसभा सीटें हैं। इनमें सम्भल जिले की सम्भल और असमोली विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल है। जबकि मुरादाबाद में कुंदरकी, बिलारी, मुरादाबाद देहात, कांठ और ठाकुरद्वारा विधानसभा सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक स्थिति में हैं।
सम्भल पहुंचे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा योगी आदित्यनाथ के मेरे लिए मजनू बन गए है मैं उनके लिए बन गया हूँ लैला, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा आज पीएम मोदी को वाराणसी की जनता से माफी मांगनी चाहिए थी।

वाराणसी में लोगों ने सरकार की नाकामी के चलते अपनी जान गंवाई है गंगा नदी में लाशें तैरती मिली थीं। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा माइनॉरिटी के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने कुछ नही किया साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने कहा जनसंख्या वृद्धि को सरकार को अपनी ताकत बनानी चाहिए ना कि कमजोरी, उन्होंने कहा सरकार युवाओं को रोजगार दे।

Related Articles

Back to top button