500 रुपये के नकली नोट को लेकर RBI का बड़ा बयान, कहीं आपके पास भी तो….

नई दिल्ली. देश मे हुई नोटबंदी के बाद से ही लगातार 2 हजार और 5 सौ के नोटों को लेकर अलग अलग खबरें और ये कहें कि अफवाहें बाजार में आती रही हैं. लेकिन रिजर्व बैंक ने हर बार इनको लेकर पारदर्शिता रखी है और समय समय पर बयान जारी कर लोगों को सही स्थिति से अवगत भी करवाया है. अब एक वीडियो 500 रुपये के नोट को लेकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 500 रुपये के दो तरह के नोट दिखाए जा रहे हैं और इसमें से एक नोट को नकली बताया जा रहा है. साथ ही चेताया जा रहा है कि यदि आपके पास भी इस तरह का नोट है तो सावधान हो जाएं. अब इस वायरल वीडियो को लेकर आरबीआई ने बयान जारी किया है.

वीडियो में बताया जा रहा है कि 500 रुपये का ऐसा कोई भी नोट न लें जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास हो या फिर गांधी जी की तस्वीर के पास हो. इस तरह का नोट नगली है. हालांकि ये वीडियो वायरल होने के बाद पीआईबी ने फैक्ट चेक किया और इस की सच्चाई लोगों के सामने उजागर की है.

घबराइये मत असली है नोट
फैक्ट चेक के बाद जानकारी सामने आई है कि वीडियो में दी गई सभी जानकारी गलत है. दोनों ही तरह के नोट असली हैं और ऐसे में यदि आपके पास भी 500 रुपये का ऐसा कोई नोट है तो घबराने की जरूरत नहीं है. वहीं आरबीआई ने भी बयान जारी कर कहा है कि दोनों तरह के नोट पूरी तरह से मान्य हैं.

फर्जी वीडियो से रहें सावधान, सच पता लगाएं
लंबे समय से देखने में आ रहा है कि इस तरह के वीडियोज बना कर लोगों को डराया जाता है. हालांकि इन वीडियोज की सच्चाई का पता आप खुद भी लगा सकते हैं. यदि ऐसा कोई भी वीडियो वाट्सएप या अन्य किसी सोशल मी‌डिया प्लेटफॉर्म के जरिए आपके पास आता है तो उसे शेयर न करें. उसका सच खुद पता लगाएं. इसके लिए पीआईबी के आधिकारिक लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर जाएं या फिर वॉट्सएप नंबर 8799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर वीडियो को भेज इसकी सच्चाई के बारे में जानकारी प्राप्त करें. पीआईबी आपको वीडियो के संबध में पूरी पड़ताल कर जानकारी प्रदान करेगा.

Related Articles

Back to top button