प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर बीजेपी नेता का तंज, बोले- अब बहुत देर…

लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और सांसद विनोद सोनकर ने प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे और प्रियंका गांधी के यूपी दौरे को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं। विनोद सोनकर ने पीएम के दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार काशी का दौरा करते रहते हैं। सांसद के तौर पर उन्होंने कई बार दौरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी का कायाकल्प कर दिया है, इसको चुनाव से जोड़ने की जरूरत नहीं है।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और सांसद विनोद सोनकर ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास और कोई मुद्दा है नहीं इसलिए बिना मुद्दे पर भी वो राजनीति करना चाहते हैं. वहीं, प्रियंका गांधी के दौरे पर विनोद सोनकर ने कहा कि चुनाव आ रहा है इसलिए प्रियंका ट्विटर और फेसबुक छोड़कर मैदान में आ रही हैं. लेकिन, अब बहुत देर हो चुकी है, कांग्रेस का अब कुछ बचा नहीं है. सांसद ने यूपी में बन रहे गठबंधन पर कहा कि कितने भी गठबंधन हो जाएं, बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता है।

पीएम का काशी दौरा

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरन पीएम मोदी काशी को 15सौ करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं. पीएम मोदी 79 परियोजनाओं का लोकार्पण कर सकते हैं. वहीं, 40 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास सी पैड के माध्यम से कर सकते हैं. हर घर नल ग्रामीण पेयजल योजना का भी शिलान्यास भी पीएम मोदी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button