बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर बोला मोदी सरकार पर हमला

लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं। यही नहीं वह कई बार केंद्र की मोदी सरकार को भी कठघरे में खड़ा कर चुके हैं और सवाल भी खड़े करते रहते हैं। जिसको लेकर वह अक्सर मीडिया की सुर्खियों में भी रहते हैं। वही एक बार फिर उन्होंने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते मूल्यों पर मोदी सरकार और पेट्रोलियम कंपनी के मालिकों पर हमला बोला है।

लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु पुरी के ट्वीट पर सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा हमला एक बार फिर मोदी सरकार पर बोला। दरअसल हिमांशु पुरी ने सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से यह सवाल ट्विटर के माध्यम से किया था कि स्वामी जी आप पेट्रोल और डीजल के बढ़ते मूल्यों पर क्यों नहीं बोलते? जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि “जब सत्ता में बैठे लोग मध्यम वर्ग के दर्द के प्रति बहरे या असंवेदनशील होते हैं – प्रत्यक्ष और गरीब – अप्रत्यक्ष रूप से, जबकि पेट्रोल बंक मालिकों द्वारा अर्जित कमीशन छलांग और सीमा से बढ़ता है, तो क्या कहेंगे?”

सुब्रमण्यम स्वामी का यह बयान अपने आप में केंद्र सरकार के कामकाज को कटघरे में खड़ा करता है और पूरे देश में हाहाकार मचा चुके पेट्रोल डीजल के बढ़ते मूल्यों को वापस लेने की मांग करता है। वहीँ सरकार और पेट्रोलियम कंपनी के मालिकों की साठगांठ को भी स्पस्ट करता समझा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button