ब्राह्मणों को लेकर मायावती के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का पलटवार, बोले…

बसपा सुप्रीमो मायावती के ब्रह्मण सम्मेलन वाले बयान पर अब भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पलटवार किया है। राकेश त्रिपाठी ने वीडियो जारी कर कहा मायावती ने फिर आज ब्राह्मणों का अपमान किया है।
जिस तरह से उन्होंने कहा की ब्राह्मण भटक गए हैं ब्रह्मण बहक गए हैं। ब्राह्मण प्रबुद्ध वर्ग और उनके संदर्भ में पहले भी बहुजन समाज पार्टी टिप्पणी करती रही है। अब चुनाव आ गए हैं तो उन्हें ब्राह्मण याद आ रहे हैं वरना पिछले चुनावों में वह हमेशा जाति तुष्टीकरण करती रही हैं। ऐसी पार्टी को उत्तर प्रदेश नकार देगा उत्तर प्रदेश विकास के साथ है योगी जी के साथ है।
गौरतलब हो की मायावती ने आज सुबह ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्राहम्ण सम्मेलन की बात कही है। बता दें कि बसपा ब्राह्मणों का मंडलीय सम्मेलन करने जा रही है। इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को सौंपी गई है।
इसकी शुरुआत अयोध्या से 23 जुलाई से होगी। सतीश चंद्र मिश्रा अयोध्या में मंदिर दर्शन से ब्राह्मणों को साधने की कवायद शुरू करेंगे। पहले चरण में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक लगातार छह जिलों में सम्मेलन किए जाएंगे।
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती मिशन-2022 को लेकर इन दिनों संगठन को दुरुस्त करने में जुटी हुई हैं। मायावती ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ गठन के काम को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है। बूथ गठन की जिम्मेदारी पहले जिलाध्यक्ष देख रहे थे। मायावती ने अब मुख्य सेक्टर प्रभारियों को भी इसके काम में लगा दिया गया है।
मुख्य सेक्टर प्रभारी स्वयं अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर अपनी देखरेख में बूथ गठन का काम पूरा कराएंगे। अगस्त तक हर हाल में बूथ गठन का काम पूरा कराने की जिम्मेदारी मुख्य सेक्टर प्रभारियों को सौंपी गई है।
इसके साथ ही भाईचारा कमेटियों को एक बार फिर से सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है। भाईचारा और ब्राह्मणों को पार्टी के साथ जोड़ने की जिम्मेदारी बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को दी गई है।
भाईचारा कमेटियों के गठन का काम भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। वर्ष 2007 के चुनाव में भाईचारा कमेटियों ने बसपा के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया था। इसीलिए एक बार फिर से इन कमेटियों को गठित करते हुए सक्रिय करने का निर्देश दिया गया है।
पार्टी के जानकारों से मिली खबर के मुताबिक सेक्टर गठन, बूथ गठन और भाईचारा कमेटियों के गठन की समीक्षा बसपा सुप्रीमो अगस्त के दूसरे हफ्ते में करेंगी। मुख्य सेक्टर प्रभारियों से इस बैठक में रिपोर्ट ली जाएगी। इसके आधार पर संगठन की मजबूती परखी जाएगी और जरूरी सुधार के भी निर्देश दिए जाएंगे। बसपा सुप्रीमो इन दिनों लखनऊ में ही हैं और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं।