बम किसी का धर्म या जाति को नहीं देखता- सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री का इशारा पिछले दिनों मूक बधिर बच्चों का कथित रूप से अवैध धर्मांतरण कराने के मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी और रविवार को राजधानी लखनऊ में अलकायदा समर्थित दो कथित आतंकवादियों की गिरफ्तारी की तरफ था।

योगी ने कहा कि बम किसी का धर्म या जाति को नहीं देखता और आतंकवादी देश की शांति और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे थे।

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकारों की विकास योजनाओं को गरीबों और जरूरतमंदों तक पहुंचाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में पूर्वांचल में इंसेफलाइटिस की वजह से बहुत बड़ी संख्या में बच्चों की मौत होती थी।

गंदगी और दूषित पानी इसके मुख्य कारण थे। मौजूदा सरकार ने इंसेफलाइटिस पर नियंत्रण कर लिया है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इसके अलावा सरकार जन सहयोग से राज्य में कोरोना वायरस महामारी से निपटने में भी कामयाब रही है।

Related Articles

Back to top button