बसपा अब भाजपा बन गयी है- संजय सिंह

हिमांशु पुरी- कंसल्टिंग एडिटर- उत्तर प्रदेश-
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने आज एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कई और मुद्दे उठाए। खासकर कानपुर के विकास दुबे वाले मामले में पुलिस द्वारा की गई खुशी दुबे की गिरफ्तारी के मसले पर भी उन्होंने उनके परिजनों को मीडिया के सामने पेश की किया।
वही बीजेपी और बीएसपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में बीजेपी के इशारे पर हाल में गठबंधन हुआ है। वहां बीएसपी का अकाली दल से गठबंधन बीजेपी के इशारे पर हुआ है। लिहाजा मौजूदा समय में बीएसपी भाजपा की बी टीम के काम कर रही है और बीएसपी का हर काम बीजेपी को फायदा दिलाने के लिए ऐसे में बीएसपी के हाथों में कमल का फूल खिलाने का प्रयास किया जा रहा है। वही कानपुर के बिकरू कांड के मृतक अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे के बीते लगभग 1 वर्ष से जेल में रहने के मामले पर भी उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस पर बड़े सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि खुशी दुबे निर्दोष है। उस पर किसी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने खुशी दुबे की मां को भी मीडिया के सामने पेश किया जिन्होंने अपनी पूरी आपबीती बताई।