बजट ऐलानों के साथ ही बाजार में तेजी, सेंसेक्स 628 अंक चढ़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट (Budget 2023) पेश कर रही हैं. सभी वर्गों के लोगों को बजट से काफी उम्मीदें हैं. इस बीच निवेशकों की निगाहें शेयर बाजार पर टिकी हुई हैं. वहीं बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच बजट के दिन आज बाजार में शानदार तेजी है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में रैली है. सेंसेक्स 60 हजार के लेवल पर पहुंच चुका है जबकि निफ्टी 17800 के पार निकल गया.
बजट भाषण शुरू होने पर बाजार में बढ़ी तेजी
बजट ऐलानों के साथ ही बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 628 अंक बढ़कर 60,177.46 के लेवल पर है जबकि निफ्टी 174 अंकों की तेजी के साथ 17,835.65 के लेवल पर पहुंच गया है.
बजट डे पर निवेशकों ने कमाए 2 लाख करोड़
आज निवेशकों की दौलत में 2 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. आज 11बजे सुबह बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 2,72,25,638.79 करोड़ हो गया है. इससे पहले मंगलवार को बाजार बंद होने पर यह 2,70,23,159.98 करोड़ था.
बजट पर क्या है एक्सिस कैप, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टैनली की राय
एक्सिस कैप को लगता है कि बजट 2023 में पर्सनल टैक्स स्लैब में बदलाव किए जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब में बदलाव किए जाने से लोगों के हाथों में पैसा बचेगा. बजट में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम का दायरा बढ़ सकता है. गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि इस बार के बजट में रोड, रेलवे के लिए बजट आवंटन बढ़ाया जा सकता है. हालांकि डिफेंस पर सरकार द्वारा खर्च घटाया जा सकता है. मॉर्गन स्टैनली को उम्मीद है कि बजट 2023 में कैपेक्स पर खर्च बढ़कर जीडीपी का 2.9 फीसदी हो सकता है. सरकार अबकी बार ईज ऑफ डूइंग, रोजगार बढ़ाने और इंफ्रा पर फोकस कर सकती है.
17,700 के लेवल पर खुला निफ्टी
बजट के दिन शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. निफ्टी 17800 के लेवल पर खुला है. सेंसेक्स 457.32 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 60007.22 के स्तर पर नजर आ रहा है. निफ्टी 130.60 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 17792.80 के स्तर पर नजर आ रहा है.