सीबीआई ने लखनऊ रेलवे अधिकारी के घर मारा छापा,मचा हड़कंप

-रिपोर्ट रतनेश श्रीवास्तव

लखनऊ। राजधानी के रेलवे विभाग आरडीएसओ में उस समय हड़कंप मच गया।जब एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी के घर पर सीबीआई का छापा पड़ा रेलवे अधिकारी एन.के. वर्मा, निदेशक (दूरसंचार), आरडीएसओ, लखनऊ और उनकी पत्नी पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप था।सीबीआई निरीक्षक अनिमेष कुमार नेतृत्व में सीबीआई टीम व रेलवे पुलिस ने उनके आवास व कार्यालय पर छापे मारी की।

आपको बता दें कि एन.के. वर्मा आईआरएसएसई 2006 बैच के एक अधिकारी थे, वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार अभियंता (सीनियर डीएसटीई) के पद पर पदोन्नति के बाद, 2015 से 2016 की अवधि के दौरान पूर्वी रेलवे, मालदा टाउन (पश्चिम बंगाल) में सेवा की थी। उसके बाद, वह संयुक्त निदेशक (एस एंड टी), शहरी परिवहन और उच्च गति, आरडीएसओ, लखनऊ के रूप में शामिल हुए, जहां वे 2017 से अगस्त, 2018 तक तैनात रहे।

रेलवे अधिकारी पर आरोप

बता दें कि एन.के. वर्मा पर यह आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से 76,45,092 (लगभग) की संपत्ति अर्जित की थी जिसका ब्यौरा उनके पास नही था।उनपर यह भी आरोप लगाया गया कि उक्त अवधि के दौरान, आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम पर 81,42,360 (लगभग) की अचल और चल संपत्ति इकट्ठी की थी।जिसका भी ब्यौरा उनके पास नही था।

जानकारी के अनुसार निरीक्षक/सीबीआई, नई दिल्ली अनिमेष कुमार ने बताया कि आरडीएसओ के सतर्कता निरीक्षकों के साथ उनके कार्यालय और आरडीएसओ स्थित आवास पर। इसके अलावा दो और आवासीय स्थानों पर भी तलाशी ली जा रही है। एन.के. वर्मा यानी जौनपुर और मऊ (उत्तर प्रदेश) में, जिसके कारण कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं और अभी जांच की रही है लेकिन अभी कोई गिरफ्तारी नही की गई है।

Related Articles

Back to top button