सस्ते में मिल रहे थे रोबोट वैक्यूम क्लीनर, शख्स ने एक साथ खरीदे 20!

मध्यम वर्ग के लोगों की एक सोच बेहद कॉमन है, वो ये कि अगर कोई चीज सस्ती मिल रही है तो एक साथ कई ले ली जाए, फिर चाहे उन्हें जरूरत सिर्फ एक की ही क्यों न हो! ये सोच सिर्फ भारत में ही नहीं, दूसरे देशों के लोगों में भी होती है. यही वजह है कि जब चीन के एक व्यक्ति ने हाल ही में देखा कि एक रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर (Man ordered 20 robotic vacuum cleaner) बेहद कम दाम का ऑनलाइन मिल रहा है तो उसने बिना देरी किए, एक साथ कई पीस ऑर्डर कर दिए. पर जब उसने उनका इस्तेमाल किया तो उसे सच का पता चला.
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के शंघाई (Shanghai, China) में रहने वाले एक यूट्यूबर के साथ हाल ही में हास्यास्पद घटना घटी. हुआ यूं कि शख्स को एक वैक्यूम क्लीनर (vacumm cleaner toy) की जरूरत थी. जब उसने ऑनलाइन साइट्स पर देखा तो सभी उसके बजट से बाहर थे और उनके दाम काफी ज्यादा थे. अचानक उसकी नजर एक बेहद सस्ते वैक्यूम क्लीनर पर गई. वो इतना सस्ता था कि उसके बजट में कई पीस आ सकते थे. ये देखकर उसे खुशी हुई और उसने एक साथ 20 पीस ऑर्डर कर लिए.ऑर्डर कर लिए 20 वैक्यूम क्लीनर
रिपोर्ट के अनुसार ये वैक्यूम क्लीनर रोबोटिक थे, यानी अपने आप जमीन पर चलने वाले और खुद से ही गंदगी को समेटकर खुद में स्टोर कर लेते थे. चीन में एक रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर की कीमत 11 हजार से ज्यादा ही होती है पर शख्स ने जो ऑर्डर किया, वो सिर्फ एक पीस 300 रुपये के करीब था. ऐसे में उसने 20 ऑर्डर किया और जब उन्हें खोला तो उसे देखकर वो कुछ छोटे लगे पर तब भी उसे कोई समस्या नहीं थी. उसे लगा कि उनका काम गंदगी उठाना है, फिर चाहे बड़ी मशीन उठाए या छोटी.
इस्तेमाल के बाद पता चली रोबोट की हकीकत!
उसने जमीन पर क्लीनर को रखा पर उससे कोई खास सफाई नहीं हुई. फिर उसने अपनी काम वाली मेज पर उसे रखा और कुछ कटे हुए कागजों पर टेस्ट किया मगर क्लीनर ने उन कागजों तक को नहीं उठाया. तब उसने आखिरी बार उन्हें एक डिब्बे में रख दिया और उसमें बेहद पतले टिशू डाल दिए. उसे लगा था कि शायद मशीन अब आसानी से टिशू को उठा सकेगी मगर ऐसा नहीं हुआ. उसने दर्जनों टुकड़ों में से एक छोटा सा टुकड़ा उठाया पर वो भी गिर गया. तब उसने मशीन के डिब्बे को ध्यान से पढ़ा जिसपर लिखा था कि वो बच्चों का खिलौना है. ये जानकर उसके होश उड़ गए और करीब 6 हजार रुपये उसके बर्बाद हो गए. उसने यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो पोस्ट कर लोगों को मशीनें दिखाईं.