Trending

सीएम योगी ने खारिज की अटकलें। एक अखबार को दिया बयान, नही होगा यूपी में नेतृत्व परिवर्तन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक निजी अखबार को दिए इंटरव्यू में यह साफ कर दिया कि यूपी में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होने वाला है। भाजपा एक कैडर की पार्टी है। जिसमें बैठकों का दौर चलता रहता है और इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में हाल में केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से आए बीएल संतोष ने पहले बैठक की और उसके बाद उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन ने भी राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की थी। कई दिन तक चली मीडिया में तमाम अटकलों के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान ने सियासी पारी गिरा दिया है और इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा में अपनी मजबूती को भी स्पष्ट कर दिया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान ने बीजेपी और खास कर उनके तमाम विपक्षियों को एक कड़ा संदेश भी दिया है और उन तमाम लोगों को इस बात से भी मुतमईन कर दिया है कि आने वाले 2022 के चुनाव में भी मुख्यमंत्री के दावेदार भी वह खुद होंगे। जिसमें कोई संशय नहीं है। वहीं एक बार फिर सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध की समीक्षाओं का सिलसिला शुरू कर दिया। वहीं कोविड कंट्रोल को लेकर टीम 9 के साथ भी बैठकें तेज कर दी गयी हैं। क्योंकि आने वाली तीसरी लहर से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में कोई कठिनाई की स्थितियां न दिखाई दे, इसको लेकर भी बैठक में तेज कर दी हैं।

मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाएं प्रबल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में कोई नेतृत्व का परिवर्तन नहीं होने वाला, यह बात तो सीएम योगी ने खुद साफ कर दी है। लेकिन कोरोना काल में जिस तरीके से बीजेपी के मंत्रियों की मृत्यु हुईं और उनके बाद जिन मंत्रालयों में पद रिक्त हुए हैं। उनको लेकर मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता और इसी को लेकर माना जा रहा है कि बीते दिनों बैठकों का दौर चला था।

Related Articles

Back to top button