सीएमओ ने 14 लोगों को किया कार्यमुक्त, निदेशक प्रशासन के आदेश से स्वास्थ्य विभाग में मचा है हड़कंप !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में इस वक्त निदेशक प्रशासन के आए ट्रांसफर आदेश से वर्षों से तैनात बाबुओं में हड़कंप मचा हुआ है। यहां हर कोई बाबू जो वर्षों से तैनात है वह कार्यमुक्त होने के डर से अपनी सेटिंग- गेटिंग जारी रखे है। वहीं अब सीएमओ सीतापुर ने 14 कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया है।

मामला स्वास्थ्य महकमे का है जहां उत्तर प्रदेश में पहली बार इतनी भारी मात्रा में निदेशक प्रशासन राजा गणपत राव के द्वारा स्वास्थ विभाग में मठाधीशी को खत्म करने और ईमानदारी से कार्य करने के उद्देश्य से पूरे उत्तर प्रदेश में करीब 1500 कर्मचारियों के तबादले गैर जनपदों में कर दिए गए हैं। जिसके बाद कर्मचारियों ने अपनी सल्तनत खोने के डर से लगातार निदेशक प्रशासन तक दबाव बनाने का कार्य कर रहे है।

वहीं कर्मचारियों ने इस ट्रांसफर नीति को नीति -नियम विरुद्ध करार दिया है साथ ही मुख्यमंत्री से इस ट्रांसफर आदेश को रद्द करने की मांग भी तेज कर दी है

वहीं दूसरी ओर सीएमओ सीतापुर डॉ मधु गैरोला द्वारा जनपद के 27 कर्मचारियों  के ट्रांसफर आदेश में 14 कर्मचारियों को कार्य मुक्त कर दिया गया और शेष को जल्द ही कार्यमुक्त किया जा सकता है।

वही यदि इन कार्यमुक्त कर्मचारियों की बात करें तो सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ सीतापुर पर 50 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्य मुक्त करने का दबाव शासन स्तर से था। ऐसे में सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात कर्मचारियों जिनका तबादला सूची में नाम था उनको पहले कार्यमुक्त किया गया है।  कर्मचारी सूत्रों की माने तो यह 14 कर्मचारी अपनी नवीन एसोसिएशन से काफी नाराज हैं कि उन्हें सबसे पहले कार्यमुक्त क्यों कर दिया गया। आखिर जनपद स्तर में तैनात कर्मचारियों  में 2 से 3 कर्मचारी को छोड़कर अन्य को अब तक कार्यमुक्त क्यों नहीं किया गया या उनका नाम इस लिस्ट में क्यों नहीं डाला गया। यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button