उत्तर प्रदेश में शव, गंगा में बहाए गए, सरकार ब्रांडिंग में लगी रही- अजय लल्लू

विशेष संवाददाता
लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर बड़े हमले बोले। उन्होंने कहा कि देश में वैक्सीनेशन एक बड़ी समस्या के रूप में बनी हुई है और जिस में यूपी की हालत बेहद खराब है। यहां 22 करोड़ की आबादी में महज अभी तक 30 लाख लोगों को वैक्सीनेशन लगी है। हजारों, लाखों लोगों ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश वह प्रदेश है जहां अपनों ने अपने परिजनों को गंगा में बहाया, इधर-उधर दफनाया और सरकार सिर्फ अपनी ब्रांडिंग में लगी रही। योगी सरकार लगातार झूठी घोषणाएं करती रही लेकिन लोग मरते रहे और मरने के बाद भी उनका अंतिम संस्कार सही से ना हो सका। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यहीं पर नही रुके और उन्होंने मौजूदा वक्त में चल रही यूपी बीजेपी में खींचतान पर भी चुटकी ली।
राज्यपाल पर भी लगाया आरोप
लखनऊ। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पर भी बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के 4 बड़े नेता राजभवन गए थे। राज्यपाल से मुलाकात करने का उन्होंने समय मांगा था। राज भवन के बाहर लगभग एक घंटा सभी लोग खड़े रहे लेकिन महामहिम ने उनको अनुमति नहीं दी। उन्होंने कहा कि आखिर यूपी के राज्यपाल को किस बात का डर है क्या विपक्ष की वह बात नहीं सुनना चाहती हैं ?