नदी में डूबकर हुई युवक की मौत,परिवार में मचा कोहराम

सीतापुर। जिले के संदना थाना क्षेत्र के गंगोय गांव में नदी में नहाने गये 20 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई।बताते है शनिवार को दोपहर में अमित कुमार पुत्र हरद्वारी अपने गांव के साथियों के साथ गांव के समीप से निकली सरायन नदी में नहाने के लिए गया हुआ था। जिसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया। अमित कुमार गहरे पानी की चपेट में आ गया।साथियों ने अमित को निकालने का प्रयास किया लेकिन उसे नहीं निकाल पाए। साथियों के द्वारा ग्रामीणों को सूचना दी गई। ग्रामीण आनन-फानन नदी में पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे के बाद उसे निकालने में सफलता मिली लेकिन तब तक अमित कुमार की मृत्यु हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ संजीव कुशवाहा का कहना है शंव बरामद हुआ है पीएम के लिए भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button