स्वास्थ कर्मचारी यूनियन की मांग-पद से हटाकर, निदेशक प्रशासन की कराई जाए जांच,ट्रांसफर सूची की जाए निरस्त !

लखनऊ। इन दिनों स्वास्थ्य विभाग में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है। यहां तैनात कर्मचारी और निदेशक प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं क्योंकि निदेशक प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश में पहली बार जो तबादले की सूची जारी की गई उससे कर्मचारी यूनियन काफी नाराज है और नियम विपरीत ट्रांसफर का आरोप लगा रही है । वही अब कर्मचारी यूनियन द्वारा निदेशक प्रशासन को पद से हटाने और उनकी जांच कराने की मांग भी कर दी है

मामला उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे का है जहां निदेशक प्रशासन द्वारा कई वर्षों से तैनात एक ही कुर्सी पर जमे करीब 1500 कर्मचारियों के तबादले 300- 400 किलोमीटर दूर गैर जनपदों में कर दिए गए और जिस आदेश को जल्द से जल्द आगे बढ़ाने के लिए कर्मचारियों को रिलीव करने के आदेश भी दिए जा रहे हैं ।वहीं दूसरी और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भी कमर कस ली है ।

बीते सोमवार से उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में नवीन स्वास्थ्य कर्मचारियों की यूनियन के अध्यक्ष आनंद कमल मिश्रा के नेतृत्व में सीएमओ सीतापुर डॉ मधु गैरोला को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए ज्ञापन भी प्रस्तुत किया है। जिसमें कर्मचारी यूनियन ने मांग की है कि निदेशक प्रशासन को उनके पद से हटा दिया जाए उनकी जांच कराई जाए और ट्रांसफर सूची को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया जाए क्योंकि यह ट्रांसफर नीति नियम के विरुद्ध किए गए हैं क्योंकि 2015 के शासनादेश के अनुसार कर्मचारियों के तबादले निकटवर्ती जनपदों में किए जाने चाहिए लेकिन निदेशक प्रशासन राजा गणपत राव द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत कर्मचारियों के तबादले 400 किलोमीटर दूर गैर जनपदों में कर दिए गए वही उनका यह भी कहना था कि अध्यक्ष और महामंत्री के भी तबादले कर दिए गए

Related Articles

Back to top button