डिप्टी सीएम केशव मौर्य की ससुराल के गांव का बदलेगा नाम, जानें क्या होगा नया नाम

कौशाम्बी जिला पंचायत की बैठक में ग्राम सभा अफजलपुरवारी का नाम बदलने की पहल शुरू हुई है। सदन में यह प्रस्ताव सदस्य तूफान सिंह यादव ने पेश किया। उन्होंने कहा कि अफजलपुरवारी का नाम संसद भवन हमले के दोषी आतंकी अफजल के नाम पर है। ऐसे में आतंकी नाम को हटाकर इसका नाम शिवपुर रखने का प्रस्ताव लाया गया है। बताते चलें कि अफजलपुरवारी ग्राम सभा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की ससुराल है।

350 करोड़ से होगा शीतलाधाम कड़ा का विकास
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शक्तिपीठ शीतलाधाम कड़ा के विकास के लिए 350 करोड़ से अधिक लागत से योजना तैयार कराई जा रही है। मां विंध्यवासिनी की तर्ज पर माता शीतला के दरबार को दिव्य और भव्य बनाया जाएगा। वहीं प्रयागराज से महेवा घाट तक जलमार्ग सेवा शुरू की जाएगी, ताकि जिले का सर्वांगीण विकास हो सके। जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सके, इसके लिए भी शासन स्तर पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

डिप्टी सीएम बुधवार को गृहनगर सिराथू के सयांरा स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित लाभार्थी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करने आए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास के लिए अफसरों से योजनाओं के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button