विधायक महेंद्र यादव के प्रयास से बिसवां में होगी जाम से छुट्टी, ओवरब्रिज और मार्ग चौड़ीकरण की हुई घोषणा !

लखनऊ। सीतापुर जिले की सबसे बड़ी तहसील बिसवां कस्बे में सालों से जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब निजात मिलने वाली है। बीजेपी विधायक महेंद्र यादव के प्रयास से आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने या घोषणा कर दी जिसकी वजह से बिसवा के स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है ।
आज उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दौरा लगा हुआ था ऐसे में बिसवां के बीजेपी विधायक महेंद्र यादव द्वारा काफी समय से चीनी मिल गेट के सामने रेलवे ओवर ब्रिज और सिधौली बिसवां मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

वहीं आज यह प्रयास घोषणा के रूप में सफल हो गए यह जानकारी बिसवां विधायक द्वारा अपने फेसबुक पेज पर भी दी गई है अब बिसवां वासियों जाम की समस्या से सालों बाद निजात मिल सकेगी।
आपको बता दें बिसवां तहसील जनपद सीतापुर की मुख्य तहसीलों में से एक है ।जोकि कई ब्लाकों कस्बों के बीच में स्थित है और यहां से बड़े वाहन रेउसा चहलारी घाट पुल से बहराइच श्रावस्ती होते हुए नेपाल की ओर जाते हैं। जिसकी वजह से यहां जाम की समस्या पिछले कई दशकों से बनी हुई थी लेकिन बिसवां से बीजेपी विधायक महेंद्र यादव के अथक प्रयासों के द्वारा अब बिसवां तहसील वासियों के लिए यह खबर काफी खुशी की है घंटों जाम में खड़े लोगों को अब समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
रिपोर्ट– सुधांशु पुरी/ अभिषेक श्रीवास्तव