ट्रांसफर रुकवाने को लेकर जोर आजमाइश जारी, 20-20 साल से तैनात है सीएमओ कार्यालय में कर्मचारी !

सुधांशु पुरी/ पंकज कश्यप

लखनऊ। मौजूदा वक्त में प्रदेश के निदेशक प्रशासन द्वारा ट्रांसफर को लेकर जो आदेश जारी किया गया उससे स्वास्थ विभाग सीतापुर में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है। हर कोई अपना ट्रांसफर रुकवाने की जोर आजमाइश तेजी से कर रहा है क्योंकि सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी अंगद के पांव की तरह सालों से जमे हुए हैं ।

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का है जहां तैनात कर्मचारी करीब 20 -20 सालों से अपनी कुर्सी पर जमे हुए हैं सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, और प्रधान सहायक, लिपिक अपनी कुर्सियों से हटने को तैयार नहीं है।

जिसके लिए वे तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं सूत्रों की माने तो कर्मचारी जो वर्षों से एक ही पद पर एक ही स्थान पर तैनात है वह अपनी बीमारी का बहाना बता रहा है या कोई अपने घर वालों की परेशानी का या फिर चुनाव कराकर अध्य्क्ष , महामंत्री बनने की फिराक में लगा हुआ है।

जिससे उसका ट्रांसफर उसी के जनपद में रुक जाए लेकिन निदेशक प्रशासन के आदेश और उनके रवैया से सालों से एक ही कुर्सी पर बैठे लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है क्योंकि सूत्रों की माने तो सीएमओ कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने एक ही कुर्सी पर सालों से कार्य करके लाखों -करोड़ों की कमाई को अंजाम दे दिया है और लगातार ठेकेदारों के साथ सांठगांठ करके अपने गृह जनपद में एक ही कुर्सी पर जमे हुए हैं।

बीते 20 वर्षों में इन कर्मचारियों के लिए उत्तर प्रदेश के किसी भी शासनादेश का कोई भी पालन नहीं किया गया क्योंकि यह अपने जुगाड़ और सेटिंग और लंबी पहुंचकर बल पर अपने ट्रांसफर को यह कर्मचारी रुकवाते रहे हैं। लेकिन इस बात निदेशक प्रशासन के द्वारा सख्त रवैया अपनाने और कड़ाई से शासन आदेश का अनुपालन करने के रूख से इन कर्मचारियों का ट्रांसफर रोक पाना असंभव सा लग रहा है लेकिन उसके बावजूद भी कर्मचारी सेटिंग गेटिंग में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button