भू माफिया नीलांश वाटर पार्क के मालिको के खिलाफ किसान मुख्यमंत्री योगी नाथ जी के जनता दरबार में देगे लिखित प्रार्थना पत्र लगाएगे न्याय की गुहार

  • गोमती नदी में बनाई गई दीवार की करेंगे शिकायत
  • गोमती नदी की धारा परिवर्तित करने की करेंगे शिकायत
  • नदी में इतनी बड़ी गहरी व लंबी
  • दीवार बनाने की करेंगे शिकायत।
  • तालाबों को अपने बाउंड्री वाल के अंदर करने की करेंगे शिकायत।
  • नीलांश वाटर पार्क के मालिकों ने सरकारी जमीन और गरीब किसानों की जमीन में कर रखा है अवैध कब्जा।

मुख्यमंत्री से किसान मांग करेंगे इनके ऊपर एंटी भू माफिया दर्ज कर इनकी संपत्ति की जांच की जाए और दोषी व्यक्तियों को जेल भेजने का काम किया जाए।दर्जनों किसानों की जमीन पर हुए कब्जे व गोमती नदी में दीवार बनाने के संबंध में जबसे भाकियु श्रमिक किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव ने आवाज उठाई गई डरे सहमे सतीश श्रीवास्तव व अन्य साथी अपने को घिरता देख किसानों को बुला बुला कर दे रहे हैं पैसा खरीद रहे हैं जमीन।

सत्येंद्र सिंह संदीप सिंह दिल खुशी सिंह पंकज सिंह भूपेंद्र सिंह जितेंद्र सिंह उर्मिला सिंह कुलदीप सिंह गायत्री सिंह सुखराम कश्यप सरजू कश्यप धन्ना सीताराम राजाराम प्रेमलाल राधेलाल लिखाई रामावती दीपू आदि किसानों की जमीन नीलांश वाटर पार्क के अंदर पाई गई जिनमे से कई किसानो की जमीनों को नीलांश वाटर पार्क ने डरा धमका कर ओने पौने दामों में रजिस्ट्री करा ली। वह किसान भी माननीय मुख्यमंत्री जी से करेंगे मुलाकात।

अभी दर्जनों किसान की जमीन पर नीलांश वाटर पार्क का है अवैध कब्जा जिसकी होनी है जांच, नन्हे सिंह कल्लू मल्हार रमेश पोखई रामकरण रामपाल व पुती सिंह राजा सिंह राजेंद्र सिंह सूरज बक्स सिंह सरबजीत सिंह गोमती नदी तालाब आदि की जमीन पर नीलांश वाटर पार्क का कब्जा है। गरीब किसान खा रहे दर-दर की ठोकरें नीलांश वाटर पार्क इन्हीं गरीब किसानों की जमीन कब्जा कर कमा रहा पैसा।

मुख्यमंत्री को सुनाएंगे अपना दुखड़ा लगाएंगे न्याय की गुहार।

Related Articles

Back to top button