तेज तर्रार नोएडा के एसीपी योगेंद्र सिंह का बदमाशों पर कहर जारी, दो नामी बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

नोयडा। तेज तर्रार एसीपी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में नोएडा की बिसरख पुलिस और बदमाशों के बीच हुई बड़ी मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े। इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की बाइक, तमंचा, कारतूस और लूट के चार मोबाइल फोन बरामद किए।

पुलिस की मानें तो दोनों अभियुक्तों के खिलाफ दिल्ली और एनसीआर में 50 से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। नोएडा के एसीपी योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता एक बार फिर हाथ लगी। इससे पहले भी ऐसे ही योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में कई बार अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई से इलाके के अन्य बदमाशों में भी दहशत व्याप्त हो गई है।

Related Articles

Back to top button