यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत फिर हुई खराब, हाल पूछने पहुंचे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत एक बार फिर खराब हो गई है। अब तक उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा था लेकिन आज अचानक सांस लेने में परेशानी होने के साथ उनके पेट में भी दिक्कत हो गई।
उन्हें अभी ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है. माना जा रहा है कि कोई नया इंफेक्शन हो सकता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कल्याण सिंह से फिर से मुलाक़ात की है।
बता दें कि, कल्याण सिंह को चार जुलाई की शाम एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. इससे पहले यहां के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका इलाज चल रहा था।
इससे पहले कल्याण सिंह (89) की हालत बेहतर हो रही थी, उनके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार हो रहा था. लेकिन, आज अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई कल्याण सिंह का हृदय रोग, तंत्रिका रोग, मधुमेह रोग और गुर्दा रोग विशेषज्ञ समेत वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी है. विशेषज्ञ महत्वपूर्ण मापदंडों और उनकी दैनिक जांच पर नजर रख रहे हैं।