Trending

ट्रांसफर नीति के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बुलाई आपात बैठक, इस मामले में होगी खास चर्चा

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में इस वक्त निदेशक प्रशासन के आए आदेश से हड़कंप मचा हुआ है, जिसमें उत्तर प्रदेश में पहली बार करीब 1500 कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। जो कि कर्मचारी सालों से एक ही कुर्सी पर जमे हुए थे उनके तबादले दूर दराज गैर जनपद में किये गए है। जिसे लेकर कर्मचारी यूनियन ने अब इस स्थानांतरण और समायोजन को नियम और नीति के विपरीत करने का आरोप लगाया है।

सीतापुर स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग ने 17.7.2021 को नोटिस जारी कर सभी को आपात बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। जारी की गई नोटिस में लिखा है कि चिकित्सा एंव स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी किए गए नियम विपरीत अपने संवर्ग के साथियों का ट्रांसफर किया गया है।

उक्त सम्बन्ध में प्रान्तीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार 19.7.2021 को आपात बैठक बुलाई गई है। अत: सभी साथियों से अनुरोध है कि सभी सुबह 11 बजे जनपद सीतापुर शाखा में उपस्थित हो जाएं। बैठक में सभी को अपनी राय रखने को कहा गया है, इसके अलावा नोटिस में यह भी कहा गया है कि बैठक वाले दिन से ही सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button