यहां आधे दाम में मिल रहा है Room Heater, धड़ल्ले से खरीद रहे हैं लोग

भारत के ज़्यादातर ईलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. खास तौर पर दिल्ली में तामपान काफी नीचे चला गया है, और घना कोहरा भी लगातार बना हुआ है. सर्दी के ऐसे मौसम से हीटर एक राहत देने वाला इलेक्ट्रॉनिक आइटम है. लेकिन कई बार महंगी कीमत की वजह से इसे हर कोई नहीं खरीद पाता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे ज़बरदस्त ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप रूम हीटर को आधे दाम में घर ला सकते हैं.

Room Heater Warmer Wall-Outlet 400 Watts को अमेज़न से 1,989 रुपये के बजाए सिर्फ 849 रुपये में घर लाया जा सकता है. इसपर ग्राहकों को 57% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस हीटर को बेडरूम, ऑफिस, होम ऑफिस जैसे किसी भी जगह पर लगाया जा सकता है. इसमें 12 घंटे का टाइमर, क्विक हीट, एडजस्टेबल थर्मोस्टैट जैसे फीचर दिए गए हैं.

HANEUL रूम हीटर 1000 Watt के साथ आता है, और ग्राहक इसे 1,599 रुपये के बजाए 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं. इसपर ग्राहकों को 25% की छूट दी जा रही है. ये हीटर मेड इन इंडिया है, और ये प्योर व्हाइट कलर में आता है. इसमें मैनुअल थर्मोस्टेट फीचर मिलता है. साथ ही इसमें 2 हीट सेटिंग भी मिलती है. यूज़र्स चाहें तो इसे 1000Watt या 2000Watt पर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

55% की छूट पर भी ये हीटर
Lifelong Regalia 2000 W Fan हीटर को अमेज़न से 55% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है. इसकी असल कीमत 2,000 रुपये है, लेकिन ऑफर के बाद इसे सिर्फ 899 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है. ये 3 एयर सेटिंग के साथ आता है, और इसमें ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन भी मिलती है. ये स्मॉल टू मीडियम रूम के लिए बेस्ट है.

Longway Blaze 2 Rod Quartz को अमेज़न से 58% की छूट पर खरीदा जा सकता है. ग्राहक इसे 2,199 रुपये के बजाए सिर्फ 929 रुपये में घर ला सकते हैं. यानी कि इसे आधे से कम दाम में खरीदा जा सकता है. ये दो कलर ऑप्शन व्हाइट और ग्रे में आता है.

Related Articles

Back to top button