मकान,भट्टा,स्कूल तोड़ सकते है लेकिन मेरा मनोबल नही तोड़ सकते – आनंद भदौरिया

सीतापुर। जिले के प्रथम नागरिक पद जिला पंचायत अध्य्क्ष के लिए शनिवार को सपा और भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अखिलेश यादव के करीबी एमएलसी आनंद भदौरिया, प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। इस दौरान सपा एमएलसी आनंद भदौरिया ने भाजपा व पुलिस प्रशासन पर कई आरोप भी लगाए ।उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन व पुलिस की मिलीभगत ना हुई तो निश्चित ही सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत होगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी लोगों को धमकाने व अपहरण कर प्रताड़ित करने का एक ज्ञापन सपा के पदाधिकारियों व प्रमुख सदस्यों के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को दिया जा चुका है। एमएलसी आनंद भदौरिया ने कहा कि लगातार सरकार द्वारा सपा समर्थित पंचायत सदस्यों को धमकाया जा रहा है। गरीब अनीता राजवंशी का घर तोड़ने की धमकी दी गयी। उन्होंने कहा कि मेरे पिता स्कूल के संचालक है उनको नोटिस दी गयी,मेरे भाई के भट्टे पर नोटिस दी गयी। मेरी पत्नी के मकान को नोटिस दी गयी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भी धमकी दी गयी यदि सपा के कैंडिडेट का पर्चा भरा गया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। जिसका खुलासा वो विधानसभा के सत्र में करेंगे। उन्होंने कहा कि वो मेरा मकान तोड़ सकते है,भट्टा तोड़ सकते है स्कूल तोड़ सकते है लेकिन मनोबल नही तोड़ सकते।सरकारें आती जाती रहती है। उन्होंने कहा कि पहले भाजपा और पूरी सरकार चुनाव लड़ रही थी लेकिन अब पुलिस प्रशासन भी चुनाव लड़ रहा है।