भारत में Samsung की इस series की प्री-बुकिंग शुरू, ग्राहकों को मिलेगा खास ऑफर, जानिए

नई दिल्ली. सैमसंग ने पुष्टि की है कि 2023 में उसका पहला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 1 फरवरी को होगा और कंपनी इवेंट के दौरान कुछ अन्य प्रोडक्ट्स के साथ Samsung Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन पेश करेगी. अब स्मार्टफोन निर्माता ने घोषणा की है कि भारत में ग्राहक सैमसंग के आगामी गैलेक्सी एस सीरीज स्मार्टफोन को प्री-बुक कर सकते हैं. फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को नए स्मार्टफोन खरीदने पर अर्ली एक्सेस और विशेष ऑफर्स का लाभ मिलेगा.

ग्राहक Samsung.com, सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, अमेजन और देश भर के प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर 1999 रुपये की टोकन मनी का पेमेंट करके फ्लैगशिप गैलेक्सी S सीरीज की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. आने वाले गैलेक्सी एस सीरीज स्मार्टफोन को प्री-रिजर्व करने वाले ग्राहकों को 5000 रुपये का प्री-रिजर्व बैनेफिट मिलेगा. लाभ लेने के लिए ग्राहकों को 31 मार्च 2023 से पहले डिवाइस को खरीदने होगा.

Samsung Galaxy S23 सीरीज में कम से कम तीन मॉडल होंगे. इसमें गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23 प्लस और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा शामिल हैं. तीनों स्मार्टफोन में एक प्रीमियम डिजाइन होगा और ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC से लैस हो सकते हैं. यह स्मार्टफोन्स नाइट फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की पेशकश कर सकते हैं. सीरीज के सभी फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित होंगे और इनमें 12MP का सेल्फी कैमरा मिलने इत्तला दी गई है.

Samsung Galaxy S23 के स्पेसिफिकेशंस
गैलेक्सी S23 फोन 6.1-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और होल-पंच कटआउट के साथ आएगा. यह 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 15W वायरलेस चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट कर सकता है. इसमें 3,900mAh की बैटरी होगी.

Related Articles

Back to top button