Trending

लंबी पहुंच वाले है शहर के ये मशहूर जेई साहब !

सीतापुर। सीतापुर जिला! जहां कोई भी अफसर या खासकर जेई अगर इस जिले में तैनाती पा जाता है तो वो इस जिले से वर्षों तक बाहर नही जाना चाहता। चाहे ब्लाक के जेई हो या नगर पालिका या फिर जिला पंचायत के या फिर शहरी क्षेत्र मानचित्र स्वीकृत करने वाले जेई साहब। यदि इनकी इस जिले में तैनाती के दिनांक पर गौर किया जाए तो आप हैरान हो जाएंगे।


जी हाँ हम बात कर रहे है सीतापुर सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस एवं विनियमित क्षेत्र में तैनात जेई पांडेय जी की। जिनका कार्य सीतापुर शहर के सभी प्लाटिंग, मकान,कॉम्लेक्स व अन्य निर्माण कार्यों के नक्शे पास करना है। लेकिन इन साहब की भरपूर मेहरबानी से लखनऊ दिल्ली हाइवे पर विकसित कई बड़ी प्लाटिंग का बिना ले आउट पास किये ही मकानों प्लाटों का नक्शा पास कर दिया ।वहां प्लाटों और मकानों की बिक्री भी शुरू करा दी।

सूत्रों की माने तो इन जेई साहब ने तो सीतापुर महायोजना 2021 का तो नक्शा ही बदल कर रख दिया ! शाशन द्वारा निर्धारित सार्वजनिक स्थानों पर भी मकानों के व बिल्डिंग के नक्शे पास कर दिए।यही नही तमाम शिकायतों के बावजूद मलाई काट रहे जेई पांडेय जी अब इस जिले से जाने को तैयार नही है।


सूत्रों बताते है कि कई बार इनका शासन से तबादला होने के लिए भी आदेश आया लेकिन अपनी लंबी पहुंच के चलते यह साहब हर बार अपना तबादला जिले से रुकवाने में कामयाब हो गए। यदि इनके कार्यकाल की बात करे तो करीब आधा दर्जन सिटी मजिस्ट्रेट के साथ यह वर्षों से सीतापुर में कार्य करने में कामयाब हुए है।

कार्यों की अगर हो जांच तो हैरानी वाले तथ्य आएंगे सामने !


सीतापुर। सूत्र बताते है कि सीतापुर शहर के चाहे कोई भू माफिया हो या कोई भी धनबल से मजबूत व्यापारी या फिर शहर की आम जनता हर तरफ एक ही बात सामने आती है यदि नक्शा पास कराना है तो इन जेई पांडेय साहब से मिल लो फाइल स्वीकृत होकर 2 दिन में आपके पास होगी। वहीं शासन द्वारा स्वीकृत सीतापुर महायोजना 2021 के नक्शे को भी इन जेई साहब ने पूर्णता पलट दिया। उस पर नक्शे पास करके सीतापुर महायोजना की जमीन पर हजारों मकान बनवा दिए। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि विकसित सीतापुर करने में इनका पूर्ण योगदान है। यदि इन जेई साहब के कार्यकाल में पास हुए नक्शों की जांच कराई जाए तो हैरानी वाले तथ्य सामने आ सकते है।

आखिर क्यों नही होता इनका तबादला !


सीतापुर। जिले के सभी अफसरों का तबादला हो जाता है, कर्मचारियों का विभागों से तबादला हो जाता है, कर्मचारियों का पटल बदल दिया जाता है तो आखिर इन जेई साहब का तबादला क्यों नहीं होता। सूत्रों की माने तो इसकी खास दो वजह है सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस के जेई लंबी पहुंच वाले हैं एवं सीतापुर के कई भू माफियाओं द्वारा अपने कार्य मनमाने तरीके से कराने के चलते इनका जिले से तबादला नहीं होने देते।

Related Articles

Back to top button