रेलवे स्टेशन पर अब नहीं मिलेगा एक रुपए में मिनरल वाटर, लाइसेंस फीस न देने के कारण ठेका निरस्त

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर अब तक जो लोग 1 रुपये में मिनरल वाटर ले रहे थे उन्हें अब यह सुविधा नहीं मिल सकेगी।
दरअसल चारबाग, लखनऊ जंक्शन सहित उत्तर, पूर्वोत्तर और उत्तर मध्य के स्टोशनों पर यात्रियों को अब 1 रुपये में मिनरल वाटर नहीं मिलेगा।
मिनरल वाटर एजेंसी के सात करोड़ की लाइसेंस फीस ना देने से ठेका निरस्त हो गया है। और मिनरल वाटर की सुविधा रेलवे स्टेशनों पर बंद हो गई है।
गौरतलब हो कि आईआरसीटीसी ने 2015 में वाटर वेल्डिंग मशीन लगाने की योजना बनाई थी जिसमें रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छ पानी मुहैया कराने के लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इसके लिए स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनें लगवाने का ठेका दिया था।
आईआरसीटीसी ने वर्ष 2017-2018 में 450 स्टेशनों पर 1,100 वाटर वेंडिंग मशीनें लगवाई थी इन मशीनों से महज एक रुपये 300 मि.ली. पानी मिलता था। लेकिन लाइसेंस की फीस न देने के कारण यह ठेका निरस्त हो गया और पानी मिलना बंद हो गया।