मोहम्मदी हुई कांग्रेस मुक्त !किस नेता के सम्मान में सभी कांग्रेसियों ने दिया पद से इस्तीफा ?

लखीमपुर-मोहम्मदी । मोहम्मदी विधानसभा ने दोनों ब्लॉक मोहम्मदी तथा पसगवां के सभी वरिष्ठ तथा युवा कांग्रेस जनों ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के सम्मान में नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी में एकत्र होकर सामूहिक त्यागपत्र दिया
पूर्व नगर पंचायत बरबर चेयरमैन तथा मोहम्मदी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी श्री संजय शर्मा सहित धर्मेश शर्मा, नगर महामंत्री सनी गुप्ता, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शीबू सिददीकी, व्यापार सभा प्रदेश महासचिव लव गुप्ता, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी रजत गुप्ता, कांग्रेस सेवा दल जिला संगठक अनुज पांडेय, जिला अध्यक्ष व्यापार सभा सचिन गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस छोड़ने का निर्णय बहुत ही हृदय विदारक तथा मुश्किल था लगभग सभी लोग तीन पीढ़ियों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं
किसी अन्य पार्टी में जाने के प्रश्न पर सभी ने एक स्वर में कहा कि हम एक परिवार हैं और जहाँ जाएंगे एक साथ जायेंगें
अचानक बारिश होने के चलते कई कार्यकर्ता नहीं आ सके जिसके चलते सैकङों त्यागपत्र व्हाट्सप पर आए
विनोद सिंह, शैंकी गुप्ता, भगवानदीन, अतुल मिश्र, लल्ला सिंह , अश्वनी शर्मा, राहुल कुमार, कृष्ण पाल सिंह, राम जी गुप्ता, सौरभ सिंह, कुलदीप सिंह, अतुल गुप्ता, चंद्रशेखर, कल्लू मिश्र, मुनेश सिंह, लालबहादुर अवस्थी, रजत गुप्ता, अच्छन, आकाश त्रिपाठी, दिलीप वर्मा, विभव श्रीवास्तव, मासूम गाँधी, रामसरन मिश्र, गोपाल तिवारी, राशिद अहमद, अतुल कुमार, अयाज सिददीकी, वकार खान, प्रेमसागर, निसार सिंह, गुरसेवक सिंह, शाबान खान, सुशील कन्नौजिया, लेखपाल यादव, शाहिद अली सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने त्यागपत्र दिए।