सांसद राजेश वर्मा ने 7 बड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए दिया डिप्टी सीएम को प्रस्ताव,वर्षों से इन समस्याओं से जूझ रही जनता !

लखनऊ। वर्षों से कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे सीतापुर के लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा ने 7 अलग-अलग प्रस्ताव डिप्टी सीएम को दिए हैं।
क्या है ये प्रस्ताव आइए जानते है?


आज उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का दौरा लगा हुआ था।ऐसे में सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा द्वारा 7 अलग अलग प्रस्ताव दिए है ।

जिसमें सीतापुर शहर में स्थित सरायन नदी पर सेतु का निर्माण, सीतापुर शहर से गोला मार्ग पर बाईपास का निर्माण, सीतापुर बिसवां बहराइच मार्ग पर स्थित खैराबाद मैं बाईपास सड़क का निर्माण, बिसवां- सिधौली मार्ग का उच्चीकरण एवं चौड़ीकरण, रेउसा महमूदाबाद मार्ग पर स्थित थान गांव से बाराबंकी गोंडा देवरिया को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण, ब्लाक सकरन में चौका नदी के पुल का निर्माण, महमूदाबाद रामपुर मथुरा मार्ग पर शारदा नहर पर इस सेतु का चौड़ीकरण समेत कुल 7 प्रस्ताव सांसद राजेश वर्मा द्वारा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पास कराने के लिए दिए गए हैं……

आपको बता दें कि यह 7 समस्या जनपद में कई वर्षों से बनी हुई है जिसमें सीतापुर की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है….

ऐसे में सांसद राजेश वर्मा के अथक प्रयासों से यह 7 प्रस्ताव अब डिप्टी सीएम व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को दिए गए हैं.. जिसे लेकर सीतापुर की जनता में खुशी की लहर व्याप्त है

रिपोर्ट– सुधांशु पुरी/ अभिषेक श्रीवास्तव

Related Articles

Back to top button