हत्याओं से दहला सीतापुर, 3 घटनाओं में 4 लोगों की संदिग्ध हत्या

सीतापुर। रविवार का दिन सीतापुर पुलिस को सवालों की घेरों में खड़ा कर गया। सुबह से ही जहां घटनाओं की सूचना मिलना शुरू हो गई। इन सभी घटनाओं में 4 लोगों की हत्या किए जाने की खबर ने इलाकों में सनसनी फैला दी। ऐसे में सीतापुर पुलिस पर एक बार फिर अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। उधर अधिकारी किसी भी घटनास्थल पर मीडिया को उसके आसपास फटकने नहीं देना चाहते और पुलिसिया कार्रवाई की बात बता कर किसी राज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

घटना 1- सीतापुर के थानाक्षेत्र तालगांव के अगरपुर में चोरी की नीयत से घुसे डकैतों ने परिजनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस दौरान
एक महिला की मौत हो गयी। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इस घटना के बाद मौके पर एसपी सहित भारी पुलिस बल तैनात
कर दिया गया और कई पुलिस टीमें जांच में लगा दी गईं। हालांकि घटना के दौरान ग्रामीणों ने एक बदमाश को धरदबोचा। पुलिस उसी से पूछताछ कर रही है।

घटना 2- सीतापुर के तालगांव थाना क्षेत्र में डकैती की घटना के बाद डबल मर्डर की सूचना मिलने से सनसनी फैल गयी। यहां हर किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में महिला व युवक की सर कटा शव बरामद हुआ। इस निर्मम हत्याकांड में दोनों के शव अर्धनग्न अवस्था मे पाए गए। युवक की उम्र 34 और महिला की उम्र 45 साल बताई जा रही है। इस जघन्य कांड में शवों से लगभग एक मीटर दूरी पर पड़े दोनों के सर बरामद हुए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कई थानों की पुलिस लगा कर जांच शुरू कर दी है पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए कई रास्तों को सील कर दिया गया है और सघन तलाशी की जा रही है। इस घटनास्थल पर भी मीडिया को ना जाने के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा अधिकारियों के आदेशों का हवाला बताते हुए मुख्य मार्गों पर ही रोक दिया गया। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर एक बार सवाल खड़े होने लगे हैं।

घटना 3- वहीं एक और शव मिलने से हड़कंप मच गया। सीतापुर के बिसवां इलाके के राजा कनकई गांव में रेलवे अंडरपास में युवक का शव पड़ा मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

Related Articles

Back to top button