सीतापुर के बाल पुष्टाहार विभाग में 13 साल से नहीं हुए तबादले !

लखनऊ। सीतापुर बाल पुष्टाहार विभाग में स्थानान्तरण शाशनदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां अधिकारी एवं कर्मचारी अंगद के पांव की तरह जमे हुए हैं पुत्र सूत्रों की माने तो बाल पुष्टाहार विभाग के सुपरवाइजरों के तबादले 13 -13 साल से नहीं किए गए। वहीं इस मामले में विभागीय अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीतापुर जिले के ब्लॉक खैराबाद, लहरपुर, परसेंडी, पहला,सकरन,बेहटा, हरगांव,महोली,मिश्रिख समेत लगभग सभी ब्लॉकों में तैनात सुपरवाइजर ओके तबादले तेरा 13 साल से नहीं किए गए और सुपरवाइजर अंगद के पांव की तरह इलाकों में जमे हुए हैं सूत्रों की माने तो जिस विभाग के सुपरवाइजर तबादला नहीं कराना चाहते हैं और ना ही जनपद के आला अफसरों ने इनके तबादलों पर कोई भी आदेश नहीं जारी किया।
जब इस मामले में जिला आंगनबाड़ी अधिकारी राज कपूर से बात की गई उनका साफ कहना था कि तबादले किए जाने चाहिए जनवरी में आदेश आया है लेकिन अभी हो नहीं पाए हैं उन्होंने यह भी कहा कि जनपद की जिम्मेदारी उनकी है उनके द्वारा सुपरवाइजरों के तबादले किए जाने चाहिए। इस बयान से साफ है कि डीपीओ सीतापुर राज कपूर यह मान रहे हैं कि तबादले किए जाने चाहिए और उनके पास आदेश भी आ चुका है उसके बावजूद तबादले ना होना कई सवाल खड़े कर रहा है।