अब बचे हुए शहरों को भी मिलेगी करोना कर्फ्यू से राहत, समय की पाबंदी से खुलेंगे बाजार।

आयुषी निगम
उत्तर प्रदेश में करोना महामारी को झेलते हुए काफी लंबा समय बीत गया है जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी 75 जिलों को करोना कर्फ्यू मुक्त कर दिया था। लेकिन लखनऊ समेत तीन शहरों पर करोना केसेस होने के कारण वहां पाबंदियां जारी थी लेकिन बुधवार से प्रदेश के सभी जिलों में सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बाजार खोल दिए जाएंगे जबकि सिनेमाघर, मॉल और जिम पर अभी-अभी पाबंदी रहेगी। यूं तो सरकार ने रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति तो दे दी है लेकिन वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं दी है। रेस्टोरेंट् से होम डिलीवरी की छूट दे दी गई है। रात्रि कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू पहले की तरह ही लागू रहेगा।
जारी किए गए निर्देशों के अनुसार जिन जिलों में 600 से कम संक्रमण के मामले हैं उन जिलों को करोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया जाएगा। लेकिन अब प्रदेश के सभी जिलों में करोरोना संक्रमितओं की संख्या 600 से कम हो गई है इसको देखते हुए सभी जिलों को बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है।
आपको बता दें प्रदेश सरकार ने रविवार को आदेश जारी किया था कि 600 से अधिक सक्रिय केस वाले जिलों में दिन का कर्फ्यू समाप्त कर दिया जाए जिससे 55 जिलों को आंशिक करोना कर्फ्यू से राहत मिल गई। और जो 20 जिले बचे थे उसमें भी सक्रिय के 600 से कम हो गए और दिन का कर्फ्यू हटा दिया गया