नोयडा पुलिस का बड़ा खुलासा

नोयडा। जनपद के थाना बिसरख पुलिस द्वारा विदेशी नागरिको के साथ आनलाईन ठगी करने वाले 32 अभियुक्तगण को मय 02 अदद लैपटाप, 50 हार्ड डिस्क ,50 मोनिटर 50 CPU 50 कीबोर्ड , 50 माउस,32अदद मोबाइल फोन अलग अलग कम्पनी , 20 हेडफोन, एक पैन ड्राइव 16 जी.बी. के साथ गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस आयुक्त जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे धोखाधडी/ठगी करने वाले अभियुक्तगणो के विरूद्ध धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा के निर्देश व सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा महोदय के सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना बिसरख द्वारा मय हमराही पुलिस बल को 5 अगस्त को मुखविर की सूचना पर समय करीब 07.00 बजे दौराने गस्त/चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन एकमूर्ति चौराहे से अभियुक्तगण 1. संकेत सूद पुत्र परवीन कुमार सूद नि0 B-21, केशव कालोनी, दिल्ली आदि 32 नफर को मय 02 अदद लैपटाप, 50 हार्ड डिस्क ,50 मोनिटर 50 CPU 50 कीबोर्ड , 50 माउस,32अदद मोबाइल फोन अलग अलग कम्पनी , 20 हेडफोन, एक पैन ड्राइव 16 जी.बी. के साथ गिरफ्तार किये गये है । जिनके सम्बन्ध में थाना हाजा मु0अ0स0-693/2021 धारा 420,406 भादवि एवं 66 आईटीएक्ट पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

अपराध करने का तरीकाः-

अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो कई भाषाओ का ज्ञान रखते है जिनके द्वारा विदेशी नागरिको से साफ्टवेयर के माध्यम से आनलाईन बात करके उन्हें अपनी बातो में फसाकर उनके उपकरणों (मोबाइल फोन ,लैपटॉप आदि ) में वायरस/बग का भय दिखाकर उसे दूर करने के एवज में अपने एप खातो में रूपया/विदेशी मुद्रा ट्रासंफर कराते है । उनके साथ ऑनलाईन ठगी करते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

1. संकेत सूद पुत्र परवीन कुमार सूद नि0 B-21, केशव कालोनी, दिल्ली
2. अविनाश कौशिक पुत्र मोहिनी मोहन शर्मा नि0 -211 , प्रकाश मौहल्ला, ईस्ट आफ कैलाश ,
3.अक्षय पुत्र अतुल शर्मा नि0 E-82, रामप्रस्था कालोनी, गाजियाबाद
4. शारूख अजीज पुत्र स्व0 अजीज अहमद नि0 B-258/635, लेन न0 -03, सेदुल्लाजाब, दिल्ली
5.रविन्द्र प्रजापति पुत्र सुदर्शनप्रसाद नि0 E-153, जीवन पार्क, उत्तमनगर, नई दिल्ली
6. शिवम अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल नि0 फ्लेट न0 G-909 , अजनारा ली0 गार्डन ग्रेटर नोएडा
7. प्रियांक त्यागी पुत्र अशोक त्यागी निवासी 58ए ज्ञानखण्ड 4 इन्दिरापुरम गाजियाबाद
8. सुमन क्षेत्री पुत्र लखन क्षेत्री निवासी 1193 सैक्टर 29 महावीर अपार्टमेन्ट नोएडा
9. हरमनजीत सिंह पुत्र स्व0 बलजीत सिंह निवासी ए ब्लाक ओल्ड दिल्ली रोड सेक्टर 13 गुङगांव
10. परविन्द्र पाल सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी सी 27 ए ब्लाक जहांगीरपुरी दिल्ली
11. चरनदीप सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी 201सी गली नं0 2 शालीमार बाग दिल्ली
12. शिव द्विवेदी पुत्र पवन कुमार निवासी ई-1206 गैलेक्सी वेगा, नोएडा
13. राकेश सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी आरजेड 20/1 मकान नं0 304 पालम दिल्ली
14. किरण कुमार पुत्र स्व0 रवेन्द्र निवासी जे-192 थर्ड फ्लोर फ्लेट नं0 4 अर्जुननगर दिल्ली
15. मौ0 लादीन पुत्र मौ0 इशाक निवासी सी- 382 उत्तमनगर दिल्ली
16. हरप्रकाश पुत्र गुरुदेव सिंह निवासी म0नं0 795 पूठकला नई दिल्ली
17 ब्लाक बी द्वारिकापुरी विजय इन्कलेब नई दिल्ली
18. अजय नेगी पुत्र बालम नेगी निवासी 24/305 त्रिलोकपुरी दिल्ली
19. सुनीश मेहरा पुत्र राकेश कुमार निवासी सी 79 ए ब्लाक जहांगीरपुरी दिल्ली
20. गौरव बंसल पुत्र एस.के. बसंल निवासी ई-1 सैकेण्ड फ्लोर चाणक्य प्लैस नई दिल्ली
21. मौ0 नजामल हक पुत्र मौ0 अब्बास निवासी ऐ174/2 शाहीनबाग जामियानगर ओखला दिल्ली
22. गौरव कुमार पुत्र जगमोहन कुमार निवासी 405 पैरामाउन्ट सिम्फनी क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद
23. राज सिंह पुत्र उमा नाथ निवासी डी- 57 पालम नई दिल्ली
24. शाहब पुत्र सुहेब अहमद निवासी 286/20 थर्ड फ्लोर गली नं010गफ्फार मंजिल ओखला नई दिल्ली
25. शिवम कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी सी-2,22ए लारेन्स रोड केशवपुरम दिल्ली
26. मनन शर्मा पुत्र सुदर्शन कुमार निवासी प्लाट नं0 16 राज एन्कलेब ओल्ड पालम रोड द्वारिका दिल्ली
27. सार्थक गांधी पुत्र स्व0 दिलीप कुमार निवासी ई- 2535 12 एवेन्यू गौर सिटी 2 नोएडा
28. अमित भल्ला पुत्र अशोक भल्ला निवासी 1079बी रानीबाग दिल्ली
29. रवि नागपाल पुत्र स्व0 अनिल नागपाल निवासी ए1 केवल पार्क दिल्ली
30. नितिन शर्मा पुत्र देवेन्द्र शर्मा निवासी ए-133 अर्जुन नगर दिल्ली
31. शेलेष कुमार पुत्र मेवा सिंह यादव निवासी 1002डी गैलेक्सी वेगा टैकजोन- 4 ग्रेटर नोएडा दिल्ली
32. परविन्दर सिंह पुत्र गुरु शरण सिंह निवासी 94 टैगोर पार्क अपर ग्राउन्ड फ्लोर दिल्ली
बरामदगी का विवरणः-
1.- 02 अदद लैपटाप
2. 50- हार्ड डिस्क
3. 50 -मोनिटर
4. 50-CPU
5. 50 कीबोर्ड
6. 50 माउस
7. 32-अदद मोबाइल फोन अलग अलग कम्पनी
8 20 -हेडफोन
9. एक पैन ड्राइव 16 जी.बी.
गिरफ्तार अभियुगणक्त का आपराधिक इतिहास :
1.मु0अ0स0- 693/2021 धारा 420,406 भादवि एवं धारा 66 आईटी एक्ट
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
2. व0उ0नि0ऋषिपाल सिंह थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
3. उ0नि0 केदार सिंह थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
4. उ0नि0 करतार सिंह थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
5. उ0नि0 अमित मान सिंह थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
6. उ0नि0 बलजीत सिंह प्रभारी साईबर सैल गौतमबुद्धनगर ।
7. है0का0 1125 राकेश साईबर सैल गौतमबुद्धनगर ।
8. है0का0 1254 रोबिन कुमार साईबर सैल गौतमबुद्धनगर ।
9. है0का0 1116 यशपाल सिंह थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
10. कां0- 1775 दीपक कुमार थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
11. का0 1740 प्रवेश कुमार थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।
12. का0 1744 मनोज कुमार थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर ।

Related Articles

Back to top button