Trending

मिशन ‘‘साथी हाथ बढ़ाना’’ में लोगों का मिल रहा बड़ा योगदान,पूर्व राज्य मंत्री एवं समाज सेवी सारिका प्रधान की अनूठी पहल

देहरादून। प्रदेश में आई कोरोना आपदा के बाद हमारे समाजसेवियों द्वारा समय-समय पर गरीब मजलूम और असहायों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए जा रहे हैं और वह तन, मन और धन से  लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं  और  समाज में जागरूकता भी  फैला रहे हैं । ऐसे में मिशन‘साथी हाथ बढ़ाना’ मिशन की संयोजिका पूर्व राज्य मंत्री व समाज सेवी सारिका प्रधान व समाजसेवी अनिल कक्कड़ की कोरोनाकाल में गरीब व जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही मुहिम में संस्थाओं द्वारा अपना सहयोग दिया जा रहा है। देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित कार्यालय में सहस्त्रधारा से लगे गांव के 12 गरीब व जरूरतमंदों को राशन की किट वितरित की गई। मिशन ‘साथी हाथ बढ़ाना’ मिशन में आज ओलम्पस हाईस्कूल के चेयरमैन कुणाल शमशेर मल्ल के द्वारा 12 राशन की किटें वितरण के लिए भिजवाई गई थीं जिसे मिशन साथी हाथ बढ़ाना की तरफ से सुश्री प्रधान व अनिल कक्कड़ ने लोगों को वितरित करीं। राशन वितरण कार्यक्रम में मिशन साथी हाथ बढ़ाना की टीम के अलावा ओलम्पस हाईस्कूल के कोआर्डिनेटर मनमोहन व स्क्ूल की टीम, सेरा गांव के पूर्व प्रघान कृपाल सिंह जवांड़ी,हामा्रे स्वाभिमान कोआर्डिनेटर टीम के संजय मल्ल मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button