पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी क्रूज यात्रा का शुभारंभ

वाराणसी से आज दुनिया की सबसे लंबी क्रूज यात्रा (Cruise Travel) की शुरुआत हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर गंगा विलास क्रूज को काशी से रवाना किया। इस दौरान सीएम योगी वाराणसी में मौजूद रहे। गंगा विलास क्रूज 3200 किमी की यात्रा तय करेगा और ये सफर 51 दिनों का होगा। गंगा विलास को रवाना करने के साथ ही पीएम ने गंगा पार रेत में बसाए गए टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया।
पीएम मोदी की खास बातें
- पीएम ने क्रूज को रवाना करने से पहले हर-हर महादेव के उद्घोष से अपना संबोधन शुरू किया।
- मैं सभी विदेश पर्यटकों का स्वागत करता हूं।
- पीएम ने जलमार्ग को सबसे सस्ता साधन बताया।
- गंगा विलास क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा।
- देश में कुल 111 जलमार्ग हैं जिनमें 5 पुराने, 106 नए जलमार्ग है।
- 20,275 किमी. के जलमार्ग 24 राज्यों में फैले हुए हैं।
- जलमार्ग से सबसे बड़ा फायदा है इससे सड़क की जाम में फंसने का कोई झंझट नहीं होता
- इसके अलावा एक्सीडेंट का खतरा सबसे कम होता है।
- भारी सामानों की ढुलाई अन्य साधनों के मुकाबले जलमार्ग से आसान है।
- 111 राष्ट्रीय जलमार्गों को विकसित किया जा रहा है।
- क्रूज टूरिज्म का ये नया दौर युवाओं को रोजगार देगा।