पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर, 1500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं वहां वे 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे। अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी का वाराणसी दौरा अहम माना जा रहा है।

ये दौरा बीजेपी के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा सकता है, क्योंकि परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस साल मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र का ये पहला दौरा होगा।

खास बात ये है कि विपक्ष की निगाह भी इस दौरे पर लगी हुई है। 2022 विधानसभा चुनाव के पहले ही पीएम मोदी का ये दौर बीजेपी को राज्य में बड़ी मजबूती दे सकता है।

इससे एक बात ये भी स्पष्ठ हो जाती है। कि केंद्र से लेकर राज्य के चुनावों तक पीएम मोदी ही बीजेपी के सबसे बड़े खेवनहार हैं।

Related Articles

Back to top button