शायर मुनव्वर राणा का सीएम योगी पर हमला, बोले- सीएम शादीशुदा होने चाहिए दो बच्चे भी…

मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राणा ने हाल ही में यूपी के सीएम व असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार वार किया है उन्होंने कहा कि यदि यूपी में फिर से बीजेपी सरकार आई तो वह योगी के सीएम बनते ही उत्तर प्रदेश छोड़कर चले जाएंगे। उन्होंने कहा है यूपी का मुख्यमंत्री शादीशुदा होने चाहिए, उसके दो बच्चे भी होने चाहिए।

मुनव्वर राणा ने कहा, ‘योगी अगर सीएम दोबारा बनते हैं तो मैं मुबारकबाद देता हूं. मुझे तकलीफ है ओवैसी से. ओवैसी बीजेपी की बी टीम हैं, जो मुसलमानों के वोट बांटने का काम कर रहा है. ओवैसी लैला हैं तो वहीं हैदराबाद में क्यों नहीं ढूंढ लेते मजनू. असली लैला मजनू तो 50-60 किलोमीटर की दूरी पर रहते थे. मुसलमानों के वोट को बांटने का अच्छा तरीका जानती है बीजेपी. ओवैसी के पास इतनी दौलत कहां से आई यह भी जरा सरकार किसी एजेंसी से दिखवा ले. ओवैसी के बाप तो मामूली आदमी थे. बंगाल के मुसलमानों ने इनको नंगा करके भगाया है बिहार के कुछ बेवकूफों ने गलती कर दी है।’

“हैदराबाद में तो गधे पैदा होते हैं”

मुनव्वर राणा ने आगे कहा, हैदराबाद में शेर कहां पैदा होते हैं, वहां तो गधे पैदा होते हैं. शेर तो मैसूर के मशहूर होते हैं. शेर तू मुनव्वर राणा है. मेरा घर तो पूरा हिंदुस्तान है. हम कहां घर छोड़ रहे हैं. अगर हम कहीं जाएंगे तो कलकत्ते में रहेंगे. ओवैसी वहीं पर जाएंगे, जहां उनकी दुकान चल सकती. हैदराबाद की मजारों पर तो नहीं जाते.’

जनसंख्या नीति पर मुनव्वर राणा ने कहा, ‘जब इंदिरा गांधी जनसंख्या नीति ला रही थी तब इन्हीं लोगों ने कहा था कि ऐसा क्यों कर रही हैं? अगर उसी वक्त यह लागू हो गया होता तो आज जनसंख्या नियंत्रण होती. तब तो यह कहते थे जब कटत रहे कामदेव, कहां रहे हो रामदेव.’
धर्मांतरण पर तंज करते हुए राणा ने कहा, ‘जब 1, 2, 10 या 100 धर्मांतरण हुए तब तक एटीएस कहां थी? क्यों नहीं धर्मांतरण करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया? उत्तर प्रदेश में मुसलमान बाकायदा तो जी नहीं पा रहा है, अलकायदा बन के क्या जिएगा? पुलिस जिससे जो चाहे कहलवा ले।’

Related Articles

Back to top button