राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पूनम पांडे को हुई शिल्पा शेट्टी की चिंता, बोलीं- दो बच्चे हैं उनके

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी ने सभी को हैरान कर दिया है। राज को मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी से जुड़े एक केस में गिरफ्तार किया गया है। उन पर अश्लील वीडियो को लेकर कभी बड़े आरोप लगे हैं।

वहीं, इस मामले पर कई सेलेब्रिटीज की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। इस बीच एडल्ट कंटेंट के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे को शिल्पा शेट्टी और उनके दो बच्चों की चिंता सता रही है। पूनम ने कुछ समय पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट में राज के खिलाफ केस फाइल किया था।

राज की गिरफ्तारी के बाद पूनम ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा- ‘इस वक्त मुझे शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के बारे में सोच कर दुख हो रहा है। मैं सोच भी नहीं सकती कि वो लोग किन हालातों से गुजर रहे होंगे। इसलिए मैं इस मौके को अपने बारे में बात करने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहती हूं’।

उन्होंने आगे कहा- ‘जो चीज में जोड़ना चाहूंगी वो ये है कि मैंने राज कुंद्रा के खिलाफ 2019 में शिकायत दर्ज कराई थी और इसके साथ ही बॉम्बे हाईकोर्ट में में उनके खिलाफ फ्रॉड और चोरी का केस किया था। इस मामले पर जांच चल रही है इसलिए मैं अपने बयानों पर लगाम लगाना पसंद करूंगी। मुझे पुलिस और न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है’।

अपने एडल्ट कंटेंट को लेकर अकसर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे ने कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और उनके सहयोगियों पर बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया था। पूनम का कहना था कि राज और सहयोगियों की कंपनी Armsprime Media में उन्होंने एक कॉन्ट्रैक्स साइन किया था और वो लोग उनका एप देख रहे थे। पूनम का आरोप था कि कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भी कंपनी गैर कानूनी तरीके से उनका कंटेंट लेकर इस्तेमाल कर रही है।

Related Articles

Back to top button