राहुल गांधी से मिलने पहुंचे प्रशांत किशोर, इस खास मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

राहुल गांधी से उनके आवास पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर मिलने पहुंचे हैं, बता दें कि राहुल के आवास पर प्रियंका गांदी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल पहले से ही मौजूद हैं।
गौरतलब हो की पिछले महीने प्रशांत किशोर ने तीन बार एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की थी। पवार के साथ इन बैठकों के लिए एक साथ आने के कयास लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस की और तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन की जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं।