Trending

तीसरी लहर से निपटने के लिए इस अस्पताल में तैयारी पूरी! युद्ध स्तर पर टीकाकरण जारी,अधीक्षक की निगरानी में चल रहा टीकाकरण अभियान


लखनऊ। कोविड-19 की डेल्टा वैरीअंट तीसरी लहर जो कि बेहद खतरनाक बताई जा रही है उसके लिए लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन एवं पर्याप्त मात्रा में उपकरण, सामग्री को इकट्ठा कर लिया गया है और लगातार लोगों का टीकाकरण भारी मात्रा में सुबह से ही जारी रखा जा रहा है ।

जब आज न्यूज़ 9 की टीम के द्वारा लखनऊ की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी में चल रहे टीकाकरण की  पड़ताल की गई तो यहां युद्ध स्तर पर कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है यहां के कर्मचारी लगातार दिन रात मेहनत करके लोगों को कोविड-19 से और कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाने के लिए लगातार टीका लगा रहे हैं ।

कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए सीएचसी काकोरी में युद्धस्तर पर तैयारी की गई है वही अधीक्षक द्वारा अपनी निगरानी में रोजाना लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है वही अधीक्षक द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बरतने और मुंह पर मास्क लगाने के लगातार निर्देश भी दिए जा रहे हैं। वह इस मामले में काकोरी अधीक्षक डॉ दिलीप भार्गव ने कहा कि लगातार युद्ध स्तर पर हमारे कर्मचारियों द्वारा लोगों को टीका लगवाया जा रहा है और लोगों को गोविंद बचाव के निर्देश भी समय-समय पर दिए जा रहे हैं अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सामग्री व उपकरण मौजूद हैं जिससे कि कोविड-19 की तीसरी लहर से लोगों को काफी राहत मिल सकेगी

Related Articles

Back to top button